मिशन एडमिशन: पीटीईटी – 4.28 लाख अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी, परीक्षा 9 जून को – Bikaner Headlines Today News

राज्य के दो वर्षीय बीएड, चार वर्षीय बीए-बीएड और बीएससी-बीएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 9 जून को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा पीटीईटी में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी दो जू
.
जिला समन्वयकों द्वारा हर जिले में केन्द्र निर्धारित कर दिए गए हैं। सभी आवश्यक दिशा-निर्देश पीटीईटी प्रकोष्ठ द्वारा जारी कर दिए गए हैं। इस बार सबसे ज्यादा अभ्यर्थी जयपुर में 59 हजार 335 तथा सबसे कम जैसलमेर में दो हजार 987 परीक्षा देंगे। बीकानेर में 16 हजार अभ्यर्थियों के लिए 41 परीक्षा केंद्र गठित किए गए हैं। नोडल एजेंसी वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने बताया कि चुनिंदा केन्द्रों पर प्रवेश के बाद परीक्षा कक्षों में सभी परीक्षार्थियों की जांच बायोमैट्रिक मशीनों से चेहरे एवं अंगूठे के निशान का मिलान किया जाएगा।
परीक्षा के सहसमन्वयक डॉ. सुरेन्द्र कुलश्रेष्ठ ने बताया कि सभी जिलों में प्रशासन और पुलिस की कड़ी चौकसी में परीक्षा कराई जा रही है। प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों की ्फ्लाइंग स्क्वाॅड लगातार केन्द्रों की निगरानी करेंगे। इसके अलावा केन्द्र पर्यवेक्षक भी केन्द्रों का बारीकी से पर्यवेक्षण करेंगे।
अभ्यर्थी गृह जिले में ही देंगे परीक्षा
पीटीईटी परीक्षा में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को गृह जिले में ही परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए हैं। नेत्रहीन परीक्षार्थियों को श्रुतिलेखक के लिए परीक्षा से दो दिन पूर्व केन्द्राधीक्षक को प्रार्थना पत्र देना होगा।
त्रुटि होने पर हिन्दी वर्जन ही मान्य होगा
प्रश्नपत्र में दिए गए सवालों में अगर कोई भ्रम या शंका की स्थिति पैदा होती है तो हिन्दी में छपा सवाल का वर्जन ही मान्य होगा। परीक्षा में नेगटिव मार्किंग नहीं है। परीक्षार्थी उत्तर की कार्बन कॉपी एवं प्रश्न पत्र ले जा सकेंगे।
“9 जून को होने वाली पीटीईटी परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी वेबसाइट www.ptetvmou2024.com से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।”
-डॉ. आलोक चौहान, समन्वय, पीटीईटी