मारपीट कर लूट करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार: सवीना थाना पुलिस ने पकड़ा, नकदी और बाइक छीन भागे थे आरोपी – Udaipur Headlines Today News

उदयपुर की सवीना थाना पुलिस ने मारपीट कर लूट के मामले में रविवार को दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी फूलचंद टेलर ने बताया कि आरोपी सोहन रावत(18) उर्फ सोनू पिता मिठु रावत निवासी पुरोहितों की मादड़ी, उत्कृष्ट(19) पिता देवीलाल पालीवाल लक्ष्मीनग
.
थानाधिकारी ने बताया कि प्रार्थी गणपतसिंह पिता विजयसिंह चुण्डावत ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया कि 6 जून 2024 को वह गीतांजली हॉस्पिटल से अपने दफ्तर की तरफ जा रहा था। तभी अचानक 3 लड़के आए और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
उसे चाकू दिखाकर पैसे लूट लिए और बाइक छीनकर फरार हो गए। इधर, मामला दर्ज होने के बाद एएसपी उमेश ओझा, प्रशिक्षु आईपीएस निश्चिय प्रसाद और डिप्टी छगन पुरोहित के सुपरविजन में टीम का गठन किया गया। आरोपियों की तलाश करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया।