मानसिक रूप से बीमार महिला ने लगाई फांसी: SDM ने शव को देने से किया इंकार, परिजनों ने मोर्चरी पर किया प्रदर्शन – Bharatpur Headlines Today News

नीतू के ससुराल वाले और पीहर पक्ष मोर्चरी पर प्रदर्शन करते हुए।

भरतपुर के रुदावल थाना इलाके में एक महिला ने अपने कमरे में पंखे के कुंडे से लटकर फांसी लगा ली। महिला मानसिक रूप से बीमार थी। जिसके शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। महिला के ससुराल पक्ष और पीहर पक्ष कोई कार्रवाई नहीं चाहते लेकिन, SDM ने दो

.

दिमागी रूप से बिमार थी महिला

महिला के पिता किशन लाल निवासी नदिया मोहल्ला थाना कोतवाली शहर भरतपुर ने पुलिस को एप्लीकेशन देते हुए बताया है कि, मेरी बेटी नीतू की शादी कंजौली गांव के रहने वाले मानसिंह से 6 साल पहले हुई थी। आज मुझे फोन से सूचना मिली कि, मेरी बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। तब मैं भरतपुर से कंजौली आया और पूरी घटना के बारे में पता किया। तब पता लगा कि, मेरी बेटी ने अपने कमरे में पंखे के कुंडे से लटकर सुसाइड कर ली है। मेरी बेटी दिमागी रूप से बीमार थी और उसका इलाज चल रहा था। इसलिए मैं कोई क़ानूनी कार्रवाई नहीं चाहता।

दोनों बहनों की शादी दोनों भाइयों से हुई थी

नीतू के ससुर वनय सिंह ने बताया कि, मेरे दोनों बेटे राजू और मानसिंह की शादी प्रीति और नीतू से हुई थी। कुछ दिनों से नीतू दिमागी रूप से बीमार थी उसका इलाज चल रहा था। राजू और मानसिंह भोपाल में मजदूरी करते हैं। आज दोपहर मैं और मेरी पति गुड्डी खेत पर गए थे। घर पर प्रीति और उसकी छोटी बहन नीतू अकेली थी। करीब 11 बजकर 30 मिनट पर नीतू अपने 6 महीने के बच्चे को लेकर छत पर बने अपने कमरे में चली गई। प्रीति को लगा की नीतू अपने कमरे में सो रही है। दोपहर करीब 12 बजकर 30 मिनट पर नीतू की नंद संता घर पर आई। वह पहले प्रीति से मिली। उसके बड़ा उसने प्रीति से पूछा की छोटी भाभी कहां हैं तब नीतू ने कहा की, वह अपने कमरे में सो रही हैं।

बच्चे को लेकर कमरे में गई और फांसी से लटक गई महिला

तब संता नीतू के कमरे में गई तो, कमरा अंदर से बंद था। संता ने नीतू को काफी आवाज लगाई लेकिन, नीतू ने गेट नहीं खोले जिसके बाद उसने आसपास के लोगों को बुलाया तब देखा तो नीतू का शव पंखे के कुंडे से लटका हुआ है। जिसके बाद उसने घर के सभी लोगों को घटना की सूचना दी। शव को रुदावल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया। पोस्टमार्टम के बाद SDM बाबूलाल पहुंचे और, उन्होंने पुलिस को निर्देश दिए कि, नीतू के शव को किसी न दिया जाए।

इनपुट- विशेष गर्ग, रुदावल, भरतपुर

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button