मातृशक्ति सम्मेलन में महिलाओं से संवाद करेंगे पीएम मोदी, हर वर्ग की महिलाएं शामिल – India TV Hindi

Headlines Today News,

महिलाओं से PM मोदी का संवाद।- India TV Hindi

Image Source : PTI/FILE
महिलाओं से PM मोदी का संवाद।

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आज ‘मातृशक्ति’ सम्मेलन में 25 हजार से अधिक महिलाओं से सीधा संवाद करेंगे। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी अरविंद मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार शाम को संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में 25 हजार से अधिक ‘मातृ शक्तियों’ (महिलाओं) से सीधा संवाद करेंगे। बता दें कि पीएम मोदी वाराणसी संसदीय सीट से तीसरी बार भाजपा के उम्मीदवार हैं, जिनके मुकाबले इंडिया गठबंधन ने कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय को चुनाव मैदान में उतारा है। पीएम मोदी 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में वाराणसी से लगातार निर्वाचित हुए हैं और तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं। 

हर वर्ग की महिलाएं शामिल

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने 13 मई की शाम को वाराणसी में काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के मुख्य द्वार पर महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद काशी विश्‍वनाथ धाम तक करीब 6 किलोमीटर लंबा रोडशो किया था। 14 मई को नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद उन्‍होंने प्रबुद्धजनों से संवाद भी किया था। अरविंद मिश्रा ने बताया कि पीएम मोदी मंगलवार को ‘मातृ शक्तियों’ से संवाद करेंगे। उन्होंने कहा कि इस ‘मातृशक्ति’ सम्मेलन में 25 हजार से अधिक महिलाएं शामिल होंगी जिनमें महिला गृहणियां, डॉक्टर, शिक्षिकाएं, व्यापारी, अधिवक्ता, खिलाड़ी सहित सभी वर्ग की महिलाएं शामिल होंगी। 

कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर किया जनसंपर्क

उन्होंने कहा कि महिला मोर्चा की पदाधिकारी विभिन्न सामाजिक संगठनों, महिला महाविद्यालयों की छात्राओं, शिक्षिकाओं से संपर्क करके निमंत्रण दिया जा रहा है। अरविंद मिश्रा ने बताया कि ‘मातृशक्ति’ सम्मेलन के लिए महिला पदाधिकारी घर-घर जा कर संपर्क कर रही हैं। उन्होंने कहा कि इस ‘मातृशक्ति’ सम्मेलन में हजारों की संख्या में महिला कार्यकर्ताओं को जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा इस बड़े कार्यक्रम में महिला संचालन से लेकर पूरे कार्यक्रम की व्यवस्था की जिम्मेदारी भी महिला पदाधिकारियों को ही सौंपी गई है। वाराणसी में लोकसभा चुनाव के अंतिम सातवें चरण में एक जून को मतदान होगा।

यह भी पढ़ें- 

राउज एवेन्यू कोर्ट में बृजभूषण सिंह की हुई पेशी, आरोप तय; 1 जून को होगा ट्रायल

Lok Sabha Election 2024: आजमगढ़ में अखिलेश यादव की जनसभा में भगदड़, एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकते दिखे कार्यकर्ता

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button