माचिया की सुरक्षा में सेंध, वापस अंदर आया लेपर्ड: जाली की दीवार कूद अंदर आया, वन विभाग अलर्ट; खतरा लोगों के लिए खोल रखा है पार्क – Jodhpur Headlines Today News

माचिया सफारी में एक बार फिर दहशत फैल गई है। 13 हिरण का शिकार करने वाला लेपर्ड शनिवार रात को फिर से पार्क में घुस गया। वन विभाग के अधिकारियों ने पार्क में लेपर्ड नहीं घुस सके उसके पुख्ता इंतजाम करने का दावा किया था। लेकिन लेपर्ड के लिए दीवार पर लगाई स
.
रविवार सुबह पार्क में गश्त कर रही टीम ने लेपर्ड की मूवमेंट देख सभी को अलर्ट किया। इसके बाद अब वन विभाग की पूरी टीम पार्क के पीछे की तरफ झाड़ियों में उसकी तलाश कर रही है। इधर, लेपर्ड का पार्क में मूवमेंट होने के बाद अधिकारियों की चिंता भी बढ़ी हुई है। पार्क को आम लोगों के लिए खोल रखा है। पार्क में ज्यादा लोगों की भीड़ के चलते लेपर्ड हमला भी कर सकता है।

पार्क को फिलहाल लोगों के लिए खोल रखा है।
13 काले हिरण का किया था शिकार
गौरतलब है 26 मई की रात को लेपर्ड माचिया सफारी में घुस गया था। उसने सफारी में रहने वाले 13 काले हिरण का शिकार कर लिया था। इस लेपर्ड को वन विभाग की टीम करीब 80 दिन से अलग – अलग स्थानों पर ढूंढ रही थी।
तीन दिन तक नहीं मिली थी पार्क में मूवमेंट
बताया जा रहा है कि काले हिरण का शिकार करने के बाद से वन विभाग की टीम पार्क में नजर रखे हुए थी। शिकार के बाद दो दिनों तक लेपर्ड सफारी में आया था। इसके बाद उसकी मूवमेंट पार्क से बाहर ही आई थी। इसके चलते शनिवार से पार्क को फिर लोगों के लिए खोल दिया था।

दो दिन से पार्क में नहीं थी लेपर्ड की मूवमेंट
पार्क के पीछे के हिस्से से अंदर आ रहा लेपर्ड
बताया जा रहा है कि लेपर्ड का पार्क में आने का रास्ता पीछे कायलाना की तरफ से है। पार्क के पीछे की तरफ पानी का भराव है। साथ ही वहां काफी गहरी झाड़िया है जिसमें लेपर्ड आराम कर सकता है।
हिरण का शिकार करने वाले लेपर्ड की तलाश:माचिया के बाहर भी मिल रहा आसान शिकार, आज से खुला पार्क