माइंस में पत्थर स्लाइंडिग से बड़ा हादसा: तीन डंपर और एलएनटी मशीन दबी, दो डंपर चुकनाचूर हुए – Jhunjhunu Headlines Today News
माइंस में पत्थर स्लाइंडिग से बड़ा हादसा
झुंझुनूं में माइंस में पत्थर स्लाइडिंग से बड़ा हादसा हो गया। तीन डपंर और एलएनटी मशीन मलबे में दब गई। इनमें से दो डंपर चुकनाचूर हो गए। हादसा देर रात गुढ़ागौड़जी थाना क्षेत्र के नेवरी में आवंटित लीज पर हुआ। गनीमत ये रही हादसे के दौरान डपंर में चालक नहीं थ
.
लापरवाही की बात सामने आई जानकारी के अनुसार माइंस पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है। मेडिकल की कोई सुविधा भी नही है। लीज के गहराई भी बहुत अधिक है। इधर हादसे के बाद खनन विभाग की टीम ने चुप्पी साध ली है। बताया जा रहे है कि माइंस को लेकर कई बार शिकायत भी की गई थी, लेकिन खनिज विभाग की ओर से मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई।