मां फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर महिला जेल में लगा कैंप: 150 से अधिक महिलाओं के नेत्र की की जांच हुई , रविवार को सेमिनार , 113 चश्मों का वितरण किया जाएगा – Jaipur Headlines Today News

जयपुर की महिला जेल में मां फाउंडेशन ट्रस्ट के सहयोग से शताक्षी नेत्र सेवा संस्थान के तत्वावधान में निःशुल्क नेत्र कैंप का आयोजन हुआ जिसमें 150 से अधिक महिलाओं ने नेत्र जांच करवायी गयी ।
.

मां फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत डॉ करणी प्रताप ने बताया कि जेल में रह रहे लोग अपराध के अंधकार में पहले से ही है ऐसे में उनके नेत्रों की ज्योति उनके जीवन में एक नया उजाला ला सकती है । महंत डॉ करणी प्रताप ने ये भी बताया कि कैसे समाज की मुख्यधारा से प्रथक हो चुके इन लोगो को भी अवसर मिलना चाहिए ताकि कारावास पूर्ण कर एक नया जीवन प्रारम्भ कर सके उपकारापाल वर्षा फौजदार ने बताया इस कैंप के आयोजन से बहुत कैदियों को राहत मिली है ।

कैंप में वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ निर्मल मुद्गल,डॉ गिरिजा चारण, ऑप्टोमेट्रिस्ट रवींद्र सिंह व बबीता ने की नेत्रों की जांच । 23 जून को महंत डॉ करणी प्रताप के द्वारा सभी कैदियों के मोटिवेशनल सेमिनार रोड टू रिफार्म आयोजित किया जाएगा व 113 चश्मों का वितरण किया जाएगा ।