मां के पास सो रहे बच्चे का किडनैप, VIDEO: बस स्टैंड के पास से 2 साल के मासूम को उठा ले गई महिला – Chittorgarh Headlines Today News
CCTV फुटेज खंगालने पर एक महिला बच्चे को ले जाती हुई दिखाई दी। उसके साथ एक नाबालिग बच्चा भी था।
चित्तौड़गढ़ के कोतवाली थाना इलाके में 2 साल के बच्चे की किडनैपिंग का मामला सामने आया है। बच्चा सोमवार रात को अपनी मां के पास ही सो रहा था। बच्चे की मां भंगार बिनने का काम करती है। कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने बच्चे की तलाश शुरू कर द
.
भाई के साथ महिला आई थी चित्तौड़गढ़
कोतवाली थाना इलाके में पन्नाधाय बस स्टैंड के पास राजू खटीक के भंगार गोदाम के बाहर से सोमवार रात को 2 साल के बच्चे राज का किडनैप हो गया। राज की मां मीरा गवारिया (25) को जब इस बात की जानकारी हुई तो इसकी रिपोर्ट थाने में दी। मीरा ने बताया कि वो मूलत उदयपुर की रहने वाली है। वह अपने परिवार वालों के साथ शास्त्री सर्किल, उदयपुर में भंगार बिनती थी। इसके बाद उसकी शादी जोधपुर के राजेश गवारिया के साथ हो गई। राजेश भी उदयपुर में रहकर भंगार बनने का काम करता था।
बच्चे के पिता व नाना की हो चुकी मौत
मीरा गवारिया ने बताया कि उसके पिता और पति दोनों की ही मौत हो गई और उसका एक दो साल का बेटा है। होली के समय से वह अपने राखी डोरे के भाई देवीलाल भील के साथ चित्तौड़ आ गई थी और उसी के साथ यहां पन्नाध्याय बस स्टैंड के पास डेरा डालकर रह रही थी। रात को जब वह भंगार बीनकर वापस राजू खटीक के भंगार गोदाम के पास पहुंची तो रिक्शे में ही सो गई। देर रात को जब जाग हुई तो उसका बेटा पास में मौजूद नहीं था। आसपास काफी ढूंढने के बावजूद भी बच्चा नहीं मिला। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
CCTV में महिला दिखी बच्चा ले जाते हुए
पुलिस के सामने तब चुनौती खड़ी हो गई, जब बच्चे का कोई भी फोटो उन्हें नहीं मिला। कोतवाली पुलिस और साइबर की टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें एक संदिग्ध महिला बच्चे को ले जाती हुई दिखाई दी। महिला के साथ एक बच्चा और था। महिला ने किडनैप किए हुए बच्चे को अपने साथ लाए हुए बच्चे को पकड़ा दिया और एक शॉल उड़ा दिया, ताकि किसी को शक ना हो। यह महिला 2 दिन पहले भी जिला हॉस्पिटल के सामने देखी गई थी। उसका भी सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। पुलिस अब इस मामले में लगातार जांच कर रही है और जरूरत पड़ी तो उदयपुर भी जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि 2 दिन पहले हुई चेन स्नेचिंग की वारदात में संदिग्ध महिला का हाथ हो सकता है।