महिला से मारपीट कर छीन ले गए कनकती: भाई व पति के साथ ससुराल लौट रही थी, बीच रास्ते में वारदात – Ajmer Headlines Today News
बांदरसिन्दरी थाना पुलिस जांच में जुटी
भाई व पति के साथ अपने पीहर से ससुराल लौट रही महिला के साथ मारपीट कर चांदी कनकती छीनकर ले जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने बांदरसिंदरी थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
.
बांदरसिंदरी निवासी मन्जू देवी खटीक (32) ने बताया कि वह रात को करीब 11 बजे पति मुकेश व भाई प्रहलाद के साथ अपने पीहर हरमाड़ा से ससुराल बांदरसिंदरी आ रही थी तो रास्ते में तिलोनिया मन्दिर माताजी के पास 4 से 5 लोग मोटरसाइकिल से आए। इन सब ने रोका और मारपीट की। इस दौरान कमर में बंधी चांन्दी की कनकती को खुलवा लिया और ले गए। जिनमें से एक व्यक्ति अपना राजु तिलोनिया बता रहा था, अन्य व्यक्तियों के बारे में जानकारी नहीं। बांदरसिंदरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(इनपुट-हेमराज जाट)