महिला खिलाड़ी से स्टेडियम में बदसलूकी, कहते-तुम अकेले आया करो: पीड़िता बोली- प्रैक्टिस रूम की चाबी देने में आनाकानी करते, परिजनों से धक्का-मुक्की की – Nagaur Headlines Today News

घटना नागौर के जिला खेल स्टेडियम में गुरुवार को हुई।
नागौर के जिला खेल स्टेडियम में राज्य स्तरीय महिला खिलाड़ी से बदसलूकी करने का मामला सामने आया है। महिला और उसके परिजनों ने खेल अधिकारी और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों पर अभद्रता और बदनीयती का आरोप लगाया है। पीड़िता ने महिला थाने में रिपोर्ट दी है। साथ ही क
.
डीएसपी नारायण बाजिया ने बताया- मामले में दोनों पक्ष की ओर से रिपोर्ट दी गई है। महिला खिलाड़ी की मां ने स्टेडियम कार्मिकों के खिलाफ महिला थाने में रिपोर्ट दी है तो वहीं स्टेडियम कार्मिकों ने खिलाड़ी के परिवारजनों के विरूद्ध कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी है।
पीड़िता बोली- अकेले आने के लिए कहते है
पीड़िता ने ज्ञापन के जरिए लिखा है कि वो वेट लिफ्टिंग की राज्य स्तरीय खिलाड़ी है। नागौर के खेल स्टेडियम में रोजाना प्रैक्टिस के लिए जाती है, लेकिन वहां खेल अधिकारी सोहनलाल और राजवीर समेत अन्य चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उसे परेशान करते है और प्रैक्टिस रूम की चाबी देने में आनाकानी करते हैं। गुरुवार को जब वह प्रैक्टिस करने पहुंची तो आरोपियों ने उससे कहा कि तुम अकेली आया करो और भाई व मां को साथ में मत लाया करो। इस पर महिला खिलाड़ी और उसके परिजनों ने विरोध किया तो धक्का-मुक्की कर मारपीट करने लगे।
कार्रवाई नहीं होने पर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
पीड़िता ने घटना की शिकायत महिला थाना पुलिस में दी है। इसके बाद कार्रवाई नहीं होने पर पीड़िता शुक्रवार को परिवार सहित जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित के समक्ष पहुंचकर घटना की जानकारी देकर कार्रवाई की मांग की। पीड़िता ने कहा कि नागौर स्टेडियम में खिलाड़ियों की प्रैक्टिस के लिए कोई सामान नहीं है। खिलाड़ी अपने खर्चे पर प्रैक्टिस का सामान और जरूरी सामान काम में लेते हैं। यहां कोच भी उपलब्ध नहीं है। जिला कलेक्टर ने पीड़िता को संसाधन उपलब्ध करवाने का भरोसा दिलाया है। पीड़िता का शनिवार को मेडिकल करवाया जाएगा।
वहीं स्टेडियम के कार्मिकों ने भी महिला खिलाड़ी के परिजनों के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज करवाया है। डीएसपी नारायण बाजिया ने बताया कि मामले में दोनों पक्ष की ओर से रिपोर्ट दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पीड़िता का शनिवार को मेडिकल करवाया जाएगा।
बता दें कि 6 महीने पहले भी खेल स्टेडियम में एक लड़की के साथ छेड़छाड़ की घटना हो चुकी है।