महिला का हुआ तलाक, तो निकली दुनिया घूमने, नए पति के हवाले छोड़ जाती है 2 बच्चे! लोग करते हैं ट्रोल
Headlines Today News,
माता-पिता बनना भले ही खुशी की बात हो, पर कपल की जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है. उनकी लाइफ बदल जाती है, समय बंट जाता है. उन्हें अपने लिए कम वक्त मिलता है. ऐसे में कई बार माता-पिता अपने शौक को परिवार के खातिर छोड़ देते हैं. कई बार औरतों को ज्यादा एडजस्ट करना पड़ता है. ऐसे में अगर कोई मां अपने बारे में सोचे, या अपने शौक को पूरा करने लगे, तो लोग उसे गलत मान लेते हैं. ये समझ लेते हैं कि उसे बच्चों की परवाह नहीं है. इंग्लैंड (England woman solo travelling experience) की एक महिला के साथ भी ऐसा ही हुआ, जब उसने अपने सोलो ट्रैवलिंग के शौक को पूरा करना चाहा.
डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार 37 साल की कॉलीन स्मिथ (Colleen Smith) को सोलो ट्रैवलिंग (Solo travelling for girls) करना इतना पसंद है कि मां बनने के बाद भी वो इसे शौक को कायम रखे हुए हैं. उनके पिता या फैमिली को इस बात से कोई एतराज नहीं है. इस वजह से जब वो ट्रैवल करती हैं, तो पति दोनों बच्चों का ध्यान रखते हैं. एक बच्चा 8 साल का है और दूसरा 5 साल का.
महिला के दो बच्चे हैं. (फोटो: Colleen Smith/ WeRoad)
अकेले दुनिया घूमने जाती है महिला
साल 2022 में बच्चों के असल पिता, यानी महिला के पहले पति से उसका तलाक हो गया था. जब से तलाक हुआ, उसने अपने पुराने शौक को फिर से जिंदा किया और सोलो ट्रैवलिंग पर निकल पड़ी. वो अब तक पुर्तगाल, स्पेन, मोरक्को, पेरू आदि जैसी जगहों पर घूम चुकी है. उन्होंने तय किया है कि वो रुकेंगी नहीं. उनका प्लान है कि वो 2024 में चिली और साउथ अफ्रीका की भी यात्रा कर आएंगी. सुरक्षा के लिए वो कुछ ग्रुप ट्रैवल कंपनियों का सहारा लेंगी.
नहीं पड़ता दूसरों की बातों का असर
कॉलीन का एक डॉग ग्रूमिंग बिजनेस है. एक सुरक्षित ग्रुप के साथ अपने आप से घूमना उन्हें पसंद है और इससे वो स्वतंत्र महसूस करती हैं. पिछले दो सालों में उनकी जिंदगी काफी बदल गई. पति से अलग होने के बाद उन्होंने ट्रैवलिंग करना चुना. जब वो छोटी थीं, तब से उन्हें देश-दुनिया घूमना बहुत पसंद था. उन्होंने कहा कि जब वो छोटी थीं, तब लोग उन्हें यही बोलकर रोकते थे कि वो लड़की हैं, इस वजह से वो अकेले नहीं ट्रैवल कर सकती हैं. वो अपने बच्चों से बेहद प्यार करती हैं, मगर सोशल मीडिया पर अक्सर लोग उन्हें इस बात के लिए ट्रोल करते हैं कि वो बच्चों को अकेले छोड़कर घूमने जा रही हैं. उनका कहना है कि दूसरी औरतें उन्हें जज करती हैं, उनका मजाक भी बनाती हैं, पर वो अपने बच्चों को स्वतंत्र बनना सिखाना चाहती हैं. वो उन्हें जिम्मेदार बनाना चाहती हैं.
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
FIRST PUBLISHED : May 23, 2024, 10:56 IST