महिलाओं को 50% आरक्षण के खिलाफ जयपुर में प्रदर्शन: पुरुष बोले- सरकार ने इस फैसले को वापस नहीं लिया तो हम विरोध करेंगे – Jaipur Headlines Today News

ग्रेड थर्ड टीचर भर्ती में महिलाओं को 50% आरक्षण देने के खिलाफ प्रदेशभर में विरोध शुरू हो गया है। गुरुवार को जयपुर के शहीद स्मारक पर बड़ी संख्या में युवा प्रदर्शन करने पहुंचे। जिन्हें पुलिस टीम ने शहीद स्मारक में ही बंद कर दिया। प्रदर्शनकारी युवाओं ने
.
प्रदर्शनकारी युवाओं ने कहा- राजस्थान में पहले से ही महिलाओं को ग्रेड थर्ड टीचर भर्ती में 30% आरक्षण दिया जा रहा था। इसे बढ़ाकर बेवजह सरकार 50% पर ले गई है। इससे पुरुष अभ्यर्थी के सिलेक्शन की संभावना कम हो रही है। ऐसे में सरकार को इस नियम पर पुनर्विचार कर संशोधन करना चाहिए।
उन्होंने कहा- अगर फिर भी सरकार इस नियम को लागू करना चाहती है। भजनलाल शर्मा को पहले इसे अपने मंत्रिमंडल में लागू करना चाहिए। जहां पर सिर्फ दो महिलाओं को ही जगह दी गई है। उसके बाद सभी प्रशासनिक पदों पर इस नियम को लागू किया जाए। फिर उसके बाद ग्रेड थर्ड टीचर में इस पॉलिसी को लाया जाए। अगर ऐसा नहीं किया गया, तो हम सड़क पर उतर इसका विरोध करेंगे।

प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए जवान तैनात किए गए हैं।
जवान और वॉटर गन तैनात की गई
प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। साथ ही मौके पर वॉटर गन भी मंगवाई गई है। वहीं, दूसरी तरफ प्रदर्शनकारी पैदल मार्च निकालने की तैयारी कर रहे हैं।
महिला आरक्षण 30 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया
दरअसल, सीएम ने राजस्थान पंचायती राज अधिनियम में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसमें ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती में महिलाओं के लिए आरक्षण 30 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया है। इस फैसले से महिलाओं को रोजगार के अधिक अवसर मिलने की संभावना है। साथ ही सरकार का कहना है कि वे आत्मनिर्भर होकर सशक्त बन सकेंगी।