‘महाराज’ के विरोध में उतरा पुष्टि सम्प्रदाय: द्वारिकाधीश मंदिर की ओर से कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, फिल्म को बैन करने की मांग – rajsamand (kankroli) Headlines Today News
महाराज फिल्म के विरोध में द्वारिकाधीश मंदिर के युवराज वेदांत कुमार ने कलेक्टर को ज्ञापन सौपा,फिल्म को बैन करने की मांग ।
महाराज फिल्म के विरोध में द्वारिकाधीश मंदिर के गोस्वामी परिवार ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर फिल्म को बैन करने की मांग की है। आगामी समय में नेटफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली यशराज बैनर तले बनी फिल्म महाराज के विरोध में पुष्टि संप्रदाय लाम बं
.
द्वारिकाधीश मंदिर कांकरोली की ओर से बुधवार को इस फिल्म को बैन करने के लिए राजसमंद के कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। द्वारकाधीश मंदिर के अनुसार द्वारिकाधीश मंदिर तृतीय पीठ कांकरोली युवराज गोस्वामी वेदांत कुमार के नेतृत्व में कलेक्टर डॉ भंवर लाल को ज्ञापन सौंपकर इस फिल्म के प्रदर्शन पर आपत्ति जताई है। साथ ही इस फिल्म को बैन करने की मांग की गई।
गोस्वामी वेदांत कुमार ने बताया कि हजारों वर्षों से हिंदू धर्म को किसी न किसी बहाने से बदनाम और कलंकित करने का कुप्रचार किया जा रहा है। इसी क्रम में किसी एक उपन्यास के आधार पर पुष्टि संप्रदाय, वैष्णव धर्म और हिंदू समाज को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।
इस दौरान द्वारिकाधीश मंदिर कांकरोली के अधिकारी भगवती लाल पालीवाल, मंदिर के सलाहकार पद्मेश तैलंग, जयेश शाह, अतिरिक्त अधिकारी विनीत सनाढ्य, गणेश लाल सांचीहर कार्यालय अधीक्षक राजकुमार गोरवा उपस्थित थे।