मस्टररोल में फर्जी एन्ट्री कर डेढ़ लाख का गबन: ग्राम विकास अधिकारी व दो मेट को जांच में माना दोषी; अब FIR – Ajmer Headlines Today News

मसूदा पंचायत समिति के एक ग्राम में मनरेगा कार्य के मस्टररोल में फर्जी एन्ट्री कर एक लाख बासठ हजार रुपए के गबन का मामला सामने आया है। पंचायत समिति की ओर से की गई जांच में ग्राम विकास अधिकारी व दो मेट को दोषी माना है। अब ग्राम पंचायत सरपंच की ओर से मसू
.
ग्राम पंचायत रामगढ की सरपंच लाड कंवर ने रिपोर्ट दी कि देवास ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी मकबूल काठात ने 7 मार्च से 22 मार्च 2024 तक के मस्टररोल (कार्य शमशान घाट के पास नाडी डिसील्टिंग कार्य) जारी करवा लिए। इन्ही मस्टररोल में लाली देवी पत्नी सांवरलाल तेली व नानूराम पुत्र भूराराम तेली नामक दोनों मेटों ने फर्जी इन्द्राज कर करीब 1 लाख 62 हजार रुपए की सरकारी राशि का गबन कर लिया।
मसूदा पंचायत समिति के विकास अधिकारी द्वारा गठित जांच कमेटी द्वारा की गई जांच में ग्राम विकास अधिकारी मकबूल काठात को नियम विरुद्ध मस्टर रोल जारी करवाने व मेट लाली देवी तेली व नानूराम तेली को दोषी माना है। साथ ही और भी लोगो के इस षडयंत्र में शामिल होने की आशंका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह को सौंपी है।
पढें ये खबर भी…
पर्यवेक्षक महिला (आंगनबाड़ी कार्यकर्ता) भर्ती एग्जाम: अजमेर में सात केन्द्र, चेकिंग के बाद एक घंटे पहले ही मिली एन्ट्री

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से पर्यवेक्षक महिला (आंगनबाड़ी कार्यकर्ता) सीधी भर्ती परीक्षा 2024 का आयोजन शनिवार को किया जा रहा है। शहर में सात परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा हो रही है, जिसमें करीब 1800 कैंडिडेट्स शामिल है। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक