मनुष्यों के लिए सबसे घातक जीव कौन? जो लेता है सबसे ज्यादा जानें, सांप-बिच्छू तो बिल्कुल नहीं
Headlines Today News,
ज्यादातर लोगों को किसी न किसी जानवर का डर होता है. कोई सांप को देखकर कांप उठता है, तो कोई पिंजरे में छिपे शेर को. कई लोगों को तो कॉकरोच और छिपकली भी डरा जाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया सबसे घातक जीव कौन सा है? जो सबसे ज्यादा लोगों की जान ले लेता है. अगर आप सांप, बिच्छू या शेर सोच रहे हैं, तो बिल्कुल नहीं. इसका नाम जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. हम सबके घर के आसपास पाया जाने वाला ये जीव दुनियाभर में सबसे ज्यादा लोगों का ‘शिकार’ करता है.
बीबीसी साइंस फोकस की रिपोर्ट के मुताबिक, एक अनुमान के मुताबिक-धरती पर कुल मिलाकर 1.2 मिलियन प्रजातियां हैं. लेकिन अगर आपसे पूछा जाए कि मनुष्यों के लिए सबसे घातक जीव कौन सा है? जो सबसे ज्यादा लोगों की जान ले लेता है, तो शायद आपका जवाब सांप-बिच्छू, शेर, मगरमच्छ या शार्क हो सकता है. लेकिन आप जानकर हैरान होंगे कि शार्क हर साल केवल 70 मनुष्यों को मारती हैं. मगर एक जीव ऐसा है, जो हर साल सबसे ज्यादा मनुष्यों को मारता है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक मच्छर हर साल 7 लाख लोगों की जान ले लेते हैं (Photo_canva)
मच्छर मनुष्यों के लिए सबसे घातक जीव
जी हां, हम बात कर रहे मच्छरों की. मच्छर मनुष्यों के लिए सबसे घातक जीव हैं, जो मलेरिया जैसी बीमारियां फैलाकर हर साल 725,000 इंसानों की जान ले लेते हैं. सबसे छोटे आकार के इस जीव की दुनियाभर में 3,000 से अधिक प्रजातियां हैं. मादा मच्छर के काटने से मलेरिया, चिकनगुनिया, एन्सेफलाइटिस, एलिफेंटियासिस, पीला बुखार, डेंगू बुखार , वेस्ट नाइल वायरस और जीका वायरस जैसी बीमारियां फैलती हैं.
आधी से अधिक आबादी इनकी चपेट में
विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के मुताबिक, मौजूदा समय में आधी से अधिक आबादी इनकी चपेट में है. अफ्रीकी देशों में इनका प्रकोप बहुत ज्यादा है. और दुनियाभर में मच्छरों के काटने से सबसे ज्यादा मौतें यहीं होती हैं. विश्व के 95 फीसदी मामले और 96 फीसदी मौतें अफ्रीकी इलाकों में मच्छरों की वजह से होती हैं. मच्छर हमारे शरीर के तापमान और हमारे द्वारा छोड़ी गई CO2 से आकर्षित होते हैं. इनका संक्रमण रोकने के लिए सबसे अच्छा तरीका है कि मच्छरदानी का उपयोग करें. कीटाणुनाशकों का घर में छिडकाव करवाते रहें. घर के आसपास पानी जमा न होने दें. खासकर गर्मी और बारिश के दिनों में इनका प्रकोप काफी ज्यादा होता है.
Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, Weird news
FIRST PUBLISHED : May 15, 2024, 13:00 IST