मतगणना स्थल के आसपास बंद रहेगा रास्ता: पॉलिटेक्निक कॉलेज के सौ मीटर दायरे में रास्ते बंद, बेरिकेड्स लगाए, ट्रेफिक रूट बदला – Bikaner Headlines Today News
लोकसभा आम चुनाव की मतगणना के चलते बीकानेर के पॉलिटेक्निक कॉलेज के आसपास रास्ता बंद रहेगा। एसपी तेजस्वनी गौतम के आदेश पर कॉलेज के सौ मीटर दायरे में किसी का आना-जाना नहीं होगा। यातायात पूरी तरह बंद रहेगा।
.
मतगणना के दौरान राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज में यातायात व्यवस्था एवं पार्किंग व्यवस्था निर्धारित की गई है।
- पॉलिटेक्निक कॉलेज के गेट नंबर 1– इस गेट मात्र वरिष्ठ अधिकारीगण व ए.आर.ओ मय वाहन (अनुमत) के ही प्रवेश कर सकेंगे। अन्य कर्मचारी इस गेट से नहीं जायेंगे। प्रवेशित वाहनों को राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज के प्रथम द्वार से प्रवेश देकर मतगणना भवन के पीछे की तरफ पार्क करवाया जायेगा।
- गेट नम्बर 2 मतगणना में लगे सरकारी कर्मचारियों द्वारा इस गेट का प्रयोग किया जायेगा तथा मतगणना में शामिल सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों के वाहनों को राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज के गेट न. 2 से प्रवेशित कर दाहिनी तरफ बने ग्राउण्ड में पार्क करवाया जायेगा।
- मतगणना एजेन्ट्स के वाहनों की पार्किंग मतगणना में शामिल होने वाले सभी ऐजेन्ट्स के वाहनों की पार्किंग आईटीआई कॉलेज ग्राउण्ड में करवाई जायेगी। अतः लोकसभा प्रत्यासियों के सभी मतगणना ऐजेन्ट्स से अनुरोध है कि वे जेएनवीसी की तरफ से महर्षी गौत्तम व महर्षी राजवंश सर्किल की तरफ से अपने वाहन लाकर आईटीआई कॉलेज ग्राउण्ड में अपना वाहन पार्क करें।
- रोटरी क्लब के आगे बेरिकेड्स लगा दिए जाएंगे।
- पंचशति सर्किल से आगे रास्ता बंद रहेगा।
- जयनारायण व्यास कॉलोनी से पॉलिटेक्निक कॉलेज के आसपास रास्ता बंद रहेगा।