मतगणना पर यह रहेगी पार्किंग व्यवस्था: विजय जुलुस पर रहेगा प्रतिबंध, – Jodhpur Headlines Today News
जोधपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र शेरगढ, लोहावट, सरदारपुरा, जोधपुर शहर, सूरसागर, लूणी व पोकरण की मतगणना कल सुबह 08:00 बजे से स्थानीय राजकीय पुरूष व महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगी। मतगणना कार्यक्रम और मतगणना स्थल की सुरक्षा व्यवस्था के चलते यातायात व प
.
फलौदी, सरदारपुरा, जोधपुर शहर व लूणी की काउंटिंग यहां होगी
राजकीय पुरूष पॉलिटेक्निक कॉलेज में विधानसभा क्षेत्र फलौदी, सरदारपुरा, जोधपुर शहर व लूणी की मतगणना प्रक्रिया सम्पादित की जायेगी।
अधिकारी व पुलिस कर्मी यहां से ले सकेंगे प्रवेश
राजकीय पुरूष पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना प्रकिया में लगने वाले मतगणना कर्मचारी/अधिकारी तथा पुलिसकर्मी का प्रवेश रेजीडेन्सी रोड़ स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के मुख्य द्वार से होगा। इनके वाहनों की पार्किंग व्यवस्था मुख्य गेट से प्रवेश कर पुरूष पॉलिटेक्निक कॉलेज के पीछे की तरफ पार्किंग के लिए निर्धारित जगह में रहेगी। मतगणना कर्मचारी/अधिकारी तथा पुलिसकर्मी के प्रवेश हेतु परिचय पत्र होना आवश्यक है।
बॉयज पोलिटेक्निक में यह रहेगी व्यवस्था
पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना प्रकिया में लगने वाले मतगणना अभिकर्ताओं का प्रवेश पॉलिटेक्निक कॉलेज के पिछले गेट (पीली टंकी की तरफ) से होगा। इनके वाहनों की पार्किंग व्यवस्था पिछले गेट से प्रवेश कर पुरूष पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास निर्धारित पार्किंग स्थल पर रहेगी। मतगणना अभिकर्ताओं के प्रवेश हेतु परिचय पत्र/पास होना आवश्यक है। अरोड़ा सर्किल व पीली टंकी मोड़ पर मतगणना अभिकर्ता अपना पास दिखाकर ही आगे जा पायेंगे व इसी जगह वह अपना पॉलिटेक्निक कॉलेज में पार्किंग हेतु पार्किंग पास भी प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे।
लोकसभा प्रत्याशी यहां से कर सकेंगे प्रवेश
राजकीय पुरूष पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना प्रकिया में लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों का प्रवेश रेजीडेन्सी रोड़ स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के मुख्य द्वार से होगा। इनको पुरूष पॉलिटेक्निक कॉलेज के मुख्य द्वार पर छोड़कर इनके वाहनों की पार्किंग व्यवस्था पुरूष पॉलिटेक्निक कॉलेज के पीछे निर्धारित पार्किंग स्थल में रहेगी। प्रत्येक प्रत्याशी का प्रवेश हेतु परिचय पत्र होना आवश्यक है।
मीडिया कर्मियों के प्रवेश व पार्किंग व्यवस्था
राजकीय पुरूष एवं महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में मीडिया कर्मियों का प्रवेश रेजीडेन्सी रोड़ स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के मुख्य द्वार से होगा। इनके वाहनों की पार्किंग व्यवस्था मुख्य गेट से प्रवेश कर पुरूष पॉलिटेक्निक कॉलेज के पीछे की तरफ पार्किंग के लिए निर्धारित जगह में रहेगी। मीडिया कर्मियों के प्रवेश हेतु परिचय पत्र होना आवश्यक है।
यहां होगी लोहावट, शेरगढ, सूरसागर व पोकरण की काउंटिंग
राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में विधानसभा क्षेत्र लोहावट, शेरगढ, सूरसागर व पोकरण की मतगणना प्रकिया सम्पादित की जायेगी
अधिकारी और पुलिसकर्मी यहां से करेंगे प्रवेश
राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना प्रकिया में लगने वाले मतगणना कर्मचारी/अधिकारी तथा पुलिसकर्मी का प्रवेश रेजीडेन्सी रोड़ स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के मुख्य द्वार से होगा।
इनके वाहनों की पार्किंग व्यवस्था महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास निर्धारित पार्किंग स्थल में रहेगी। मतगणना कर्मचारी/अधिकारी तथा पुलिसकर्मी के प्रवेश हेतु परिचय पत्र होना आवश्यक है।
मतगणना अभिकर्ताओं का प्रवेश व पार्किंग व्यवस्था
राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना प्रकिया में लगने वाले मतगणना अभिकर्ताओं का प्रवेश पॉलिटेक्निक महिला कॉलेज के पिछले गेट पीली टंकी की तरफ से होगा। इनके वाहनों की पार्किंग व्यवस्था पिछले गेट के बाहर निर्धारित पार्किंग स्थल पर रहेगी। मतगणना अभिकर्ताओं के प्रवेश हेतु परिचय पत्र/पास होना आवश्यक है। अरोड़ा सर्किल व पीली टंकी मोड़ पर मतगणना अभिकर्ता अपना पास दिखाकर ही आगे जा पायेंगे व इसी जगह वह अपना पॉलिटेक्निक कॉलेज में पार्किंग हेतु पार्किंग पास भी प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे।
प्रत्याशी के चुनाव अभिकर्ता यहां से करेंगे प्रवेश
राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज/राजकीय पुरूष पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना प्रकिया में लोकसभा के प्रत्याशियों व उनके चुनाव अभिकर्ताओं का प्रवेश पीली टंकी की तरफ से आने वाले पिछले द्वार से होगा।
इनको महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के मुख्य द्वार पर छोडकर इनके वाहनों की पार्किंग व्यवस्था महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास एवं राजकीय पुरूष पॉलिटेक्निक कॉलेज निर्धारित पार्किंग स्थल में रहेगी। प्रत्येक चुनाव अभिकर्ता के प्रवेश हेतु परिचय पत्र होना आवश्यक है।
सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक यह रहेगी यातायात व्यवस्था
4 को प्रातः 06:00 बजे से मतगणना समाप्ति समय तक यातायात व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी:- 1. वी०सी० सर्किल से रिक्तियां भैरूजी चौराहा तक का सामान्य यातायात पूर्णतया बंद रहेगा। यह यातायात अरोड़ा सर्किल से वी.सी. सर्किल, पी.डब्ल्यू.डी. चौराहा, एस.पी.एस. स्कूल मोड़, रिक्तिया भैरूजी चौराहा होते हुए आ सकेंगे।
अरोड़ा सर्किल से न्यू कैंपस जाने वाला मार्ग बंद रहेगा
अरोड़ा सर्किल से न्यू कैम्पस रोड़ होकर पीली टंकी की तरफ जाने वाला यातायात पूर्णतया बंद रहेगा। यह यातायात अरोडा सर्किल से वी.सी. सर्किल, पी.डब्ल्यू.डी. चौराहा, एस.पी.एस. स्कूल मोड़, रिक्तिया भैरूजी चौराहा होते हुए जा सकेंगे।
ब्रिज के उपर से वाहन नहीं जा सकेंगे
मेडीकल चौराहा से वीर दुर्गादास ओवरब्रिज के ऊपर जाने वाला यातायात पूर्णतयाः बन्द रहेगा। यह यातायात मेडीकल चौराहा से रोटरी चौराहा, रिक्तिया भैरूजी चौराहा ओवर ब्रिज के नीचे से पाली रोड़/एस.पी.एस. रोड़, पी.डब्ल्यू.डी. चौराहा की तरफ जा सकेंगे।
मतगणना कर्मचारियों को मतगणना कक्ष में एक बार प्रवेश के बाद बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। इनके अल्पाहार व भोजन की व्यवस्था मतगणना परिसर में स्वयं के स्तर पर की जायेगी।
आपातकालीन वाहन आ जा सकेंगे
स्थानीय पुरूष एवं महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज जोधपुर के आस-पास रहने वाले स्थानीय निवासियों, बालवाहिनियों एवं आपातकालीन वाहनों के आवागमन को किसी प्रकार से निषेध नहीं किया जायेगा।
नहीं होगा जुलूस
पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में धारा 144 दण्ड प्रकिया संहिता के अन्तर्गत निषेधाज्ञा प्रवृत रहने से किसी भी राजनीतिक दल/प्रत्याशी के स्तर पर विजयी जुलूस पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।