मतगणना के चलते कल सीकर में ट्रैफिक डायवर्ट: कल्याण सर्किल से बजरंग कांटा तक ट्रैफिक बंद,तापड़िया बगीची के रास्ते जा सकेंगे – Sikar Headlines Today News

मतगणना एसके गर्ल्स कॉलेज में होगी।

सीकर में कल लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना होनी है। ऐसे में यातायात पुलिस द्वारा शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। कल्याण सर्किल से बजरंग कांटा तक चल आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा।

.

कल्याण सर्किल से बजरंग कांटा की तरफ जाने वाले वाहन तापड़िया बगीची, जाट बाजार, अजमेर स्टैंड होते हुए बजरंग कांटा की तरफ जाएंगे। बजरंग कांटा की तरफ से कल्याण सर्किल जाने वाले वहां भी इसी रास्ते से जाएंगे।

सिल्वर जुबली रोड पर स्थित एसके अस्पताल एवं अन्य प्राइवेट हॉस्पिटल में आने वाले लोग गलियों से आएंगे। कल्याण सर्किल से बजरंग कांटा तक सभी लिंक रोड़ और गलियों पर बेरिकेडिंग की जाएगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button