मतगणना की तैयारियां हुई पूरी: अधिकारी लगातार कर रहे स्ट्रांग रूम का दौरा, MSJ कॉलेज के चारों तरफ की गई बैरिकेडिंग – Bharatpur Headlines Today News
MSJ कॉलेज के चारों तरफ की गई बैरिकेडिंग।
भरतपुर लोकसभा सीट के लिए कल सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो जाएगी। काउंटिंग को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अधिकारी लगातार मौके पर पहुंच रहे हैं और, तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को बिना एंट्री के लिए प्रवेश नहीं
.
वोटिंग काउंटिंग से संबंधित सामान ले जाते कर्मचारी।
भरतपुर लोकसभा सीट पर 21 चरणों में काउंटिंग होगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 14 टेबल लगाई गई हैं। दो रूम में पोस्टर बैलेट पेपर की काउंटिंग की जाएगी। जिसके लिए एक कमरे में 12 टेबल और दूसरे कमरे में 28 टेबल लगाई जाएंगी। दोनों कमरों में कुल 40 टेबल लगाई जाएगी। प्रत्येक राउंड की एंट्री का पब्लिक अनाउंसमेंट भी राउंड वाइज किया जायेगा। मतगणना के लिए 8 विधानसभा के लिए 8 कमरों में ईवीएम मशीनों की गणना के लिए 14-14 टेबल लगाई जाएंगी। मतगणना में सबसे नदबई विधानसभा की मतगणना के लिए 21 राउंड मतगणना होगी। दो हाल में पोस्टल बैलेट और एक हाल में ईटीपीबीएस मतों की गणना की जाएगी।
अधिकारी लगातार कर रहे स्ट्रांग रूम में तैयारियों का जायजा।
विधानसभा क्षेत्र में जितने मतदान केंद्र है उसी के अनुसार उनके मतगणना राउंड होंगे। कठूमर विधानसभा क्षेत्र में 232 मतदान केंद्र है इसलिए 17 राउंड में ही मतगणना पूरी हो जाएगी। नगर विधानसभा क्षेत्र में 235 मतदान केंद्र है वहां भी 17 राउंड में मतगणना पूरी हो जाएगी। डीग – कुम्हेर विधानसभा में कुल 236 मतदान केन्द्र है वहां भी 17 राउंड में मतगणना पूरी हो जाएगी। कामां विधानसभा क्षेत्र में 255 मतदान केंद्र है वहां 19 राउंड में मतगणना पूरी होगी। भरतपुर विधानसभा में 253 मतदान केन्द्र है तो वहां 19 राउंड में मतगणना पूरी होगी। वैर विधानसभा में कुल 260 मतदान केंद्र है वहां भी 19 राउंड में मतगणना पूरी हो जाएगी बयाना विधानसभा में 265 मतदान केन्द्र है वहां भी 19 राउंड में मतगणना पूरी होगी। नदबई विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 288 मतदान केंद्र है नदबई विधानसभा की मतगणना 21 राउंड में पूरी होगी।