मतगणना की तैयारियां पूरी: 160 टेबल 155 राउंड, सबसे पहले सूरसागर विधानसभा का आएगा रिजल्ट – Jodhpur Headlines Today News
जोधपुर संसदीय क्षेत्र की मतगणना कल 4 जून को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगी। कुल आठ विधानसभा में 160 टेबल पर 155 राउंड में मतगणना होगी। जिले में तीन ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं। तीन स्तरीय सुरक्षा में मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी। इसको लेकर तैयार
.
पोलोटेक्निक कॉलेज में मीडिया हाउस में व्यवस्था ।
4 जून को सुबह 8 बजे सबसे पहले पोस्टल बैलेट की काउंटिंग होगी उसके बाद इवीएम की काउंटिंग शुरू होगी। जिला कलेक्टर प्रथम दीप्ति शर्मा के अनुसार पोस्टल बैलेट की काउंटिंग दो रूम में होगी एक में 22 व दूसरे में 6 टेबल होगी दोनों कक्षों में आरओ और एआरओ प्रभारी होंगी।
काउंटिंग 155 राउंड में पूरी होगी
सबसे ज्यादा राउंड लूणी विधानसभा के होंगे सरदारपुरा के सबसे कम राउंड होंगे। फलोदी के 19 राउंड, लोहावट के 20 शेरगढ के 21 सरदारपुरा के 17 जोधपुर विधानसभा के 13 सूरसागर के 19 लूणी के 24 व पोकरण विधानसभा के लिए 22 राउंड होंगे।
बैलेट पेपर के लिए कंटेनर ले जाते कार्मिक।
लोहावट विधानसभा की काउंटिंग पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के ग्राउंड में स्थित हॉल नंबर 2 में होगी। कमरा नंबर 41 में शेरगढ़ विधानसभा की काउंटिंग होगी। सूरसागर विधानसभा की काउंटिंग रुम नंबर 42, पोकरण की रुम नंबर 34, सरदारपुरा की सीआर रुम, जोधपुर की कम्युनिकेशन लेब, फलौदी की डी 8 व लूणी की डी 7 में काउंटिंग होगी।