मछली पकड़ने गया था युवक, पर कांटे में फंस गया नन्हा मगरमच्छ, घर ले जाकर लगा पालने-पोसने, फिर…

Headlines Today News,

बचपन से ही हमें सिखाया जाता है कि कौन से जीव पालतू बनाने के लायक होते हैं और कौन से जंगली होते हैं, जिन्हें पाला नहीं जा सकता. जंगली जीवों को घर में अगर पाला गया तो फिर इंसान के लिए वो खतरा बन सकते हैं. पर शायद ये बात इस युवक को नहीं पता होगी. ये अपने साथ एक रोज मगरमच्छ के बच्चे को पकड़ लाया और उसे पालने-पोसने लगा. फिर वो मगरमच्छ दैत्य की तरह बड़ा हो गया. चूंकि ये एक वायरल वीडियो (Man pet crocodile at home video) है, इस वजह से न्यूज18 हिन्दी इसके साथ किए गए दावों के सच होने की पुष्टि नहीं करता है.

ट्विटर अकाउंट @TheFigen_ पर अक्सर हैरान करने वाले वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें बताया गया है कि एक युवक (pet crocodile at home viral video) ने किस तरह एक मगरमच्छ को पकड़ा और फिर उसे फेंकने की जगह, घर लेता गया और बच्चे की तरह पाल-पोसकर उसे बड़ा किया. इस वीडियो में मगरमच्छ की बड़े होते हुए पूरी जर्नी दिखाई गई है.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Viral video, Weird news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button