मंत्रियों से नहीं हुआ वृक्षासन: राज्यपाल ने कुर्सी पर किया योग; सीएम बोले- सभी स्वस्थ रहें, मस्त रहें – Jaipur Headlines Today News

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जयपुर के SMS स्टेडियम में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया।
भारत का योग अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के जरिए एक बार फिर दुनिया से जुड़ा। 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किए गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद श्रीनगर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में योग किया।
.

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जयपुर के SMS स्टेडियम में भी राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया योग
विश्व योग दिवस के मौके पर राजस्थान में भी कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। जयपुर में हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम में SMS स्टेडियम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कैबिनेट के साथियों के साथ योग किया। राज्यपाल कलराज मिश्र भी कार्यक्रम में अलग-अलग योग क्रियाएं करते नजर आए।

वृक्षासन के दौरान मंत्री मदन दिलावर को भी परेशानी आई और वे भी केवल कोशिश करते नजर आए।
मंत्रियों को करनी पड़ी खासी मशक्कत
वृक्षासन के दौरान मंत्री अविनाश गहलोत दूसरे पांव रखने के बार-बार प्रयास करने के बाद भी सफल नहीं हुए। इसी आसन में मंत्री मदन दिलावर को भी परेशानी आई और वे भी केवल कोशिश करते नजर आए। योगा अभ्यास के दौरान नेता व मंत्री एक दूसरे को भी देख रहे हैं। अलग-अलग प्रैक्टिस के दौरान सीएम की योग पॉजिशन पर भी सभी की निगाहें दिखीं। उनकी बॉडी बैलेंसिंग की प्रैक्टिस ने सभी का ध्यान खींचा। राज्यपाल कलराज मिश्र ने भी जयपुर के SMS स्टेडियम में योग किया। वे मंच पर लगी कुर्सी पर ही योग करते नजर आए।
SMS स्टेडियम में हुए योग के दौरान योग प्रदर्शकों ने सभी को योग के विधान सिखाएं। कार्यक्रम में राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेशवासियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की योग पॉजिशन पर भी सभी की निगाहें दिखीं। उनकी बॉडी बैलेंसिंग की प्रैक्टिस ने सभी का ध्यान खींचा।
‘योग से व्यक्ति मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहता है’
इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि योग के माध्यम से व्यक्ति न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहता है। योग भारत के ऋषि-मुनियों के काल और संस्कृति में शामिल रहा है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग और भारत की संस्कृति को देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में पहुंचाने का काम किया है । जिसके चलते योग दिवस दुनियाभर में मनाया जा रहा है । वहीं प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने भी प्रदेशवासियों को योग दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि योग के जरिए शरीर का स्वस्थ रखा जा सकता है। प्रदेश के स्कूलों में सूर्य नमस्कार के जरिए योग किया जा रहा है।
यहां देखें फोटोज





