मंडियों में सब्जियों की कमी, तेज धूप से घटी पैदावार: लागत ज्यादा आने से दामों में बढ़ोतरी, 40 से 50 प्रतिशत महंगी हुई – Bharatpur Headlines Today News
सब्जियों के दाम 40 से 50 प्रतिशत तक बढ़े।
भरतपुर जिले में बढ़ते सब्जियों के दामों ने आम आदमी की रसोई का बजट गड़बड़ा दिया है। लोगों की थाली से हरी सब्जियां गायब सी हो गई हैं। बीते कुछ दिनों से सब्जियों में दोगुने तक उछाल आया है। बढ़ते सब्जियों के दामों की वजह से लोग अब सब्जियां खरीदने से बच रहे ह
.
इस समय आलू 32 रुपए किलो, घनिया 150 रुपए किलो, मिर्च 80 रुपए किलो, टमाटर 40 रुपए किलो, भिंडी 50 रुपए किलो, लौकी 40 रुपए किलो, करेला 50 रुपए किलो, प्याज 36 रुपए किलो, बैगन 50 रुपए किलो, खीरा 40 रुपए किलो तक बिक रहा है।
लोग सब्जियां खरीदने से कतरा रहे।
जून के महीने से सब्जियों के दाम बढ़े हैं। इससे पहले अब के दाम 40 से 50 प्रतिशत तक कम थे। अब जब से सब्जियों के दाम बढ़े हैं तब से एलपीजी भी सब्जियां खरीदने से बच रहे हैं।
फल सब्जियां की खेती करने वाकई किसानों का कहना है कि, जो भी सब्जियां उगाई उनकी कटाई हो चुकी है। इसलिए अब सब्जियों के दामों में बढ़ोत्तरी हो रही है। इसके अलावा जो सब्जियों की कटाई नहीं हुई है। उनमें गर्मी के मौसम में ज्यादा पानी लगाना पड़ता है। तेज धूप के कारण पौधे मर जाते हैं। जिसके कारण सब्जियों की पैदावार कम होती है। जिसके कारण बाजार में सब्जियों के दाम बढ़ जाते हैं।