भैंस चोरी का आरोपी गिरफ्तार: 8 साल से चल रहा था फरार, विक्रेता को विश्वास में लेकर देता था वारदात को अंजाम – Hanumangarh Headlines Today News

पुलिस ने भैंस चोरी के मामले में 8 साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है।

हनुमानगढ़ की पीलीबंगा थाना पुलिस ने भैंस चोरी के मामले में 8 साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। पीलीबंगा पुलिस के अनुसार आरोपी मेहरबान एक शातिर अपराधी है। भैंसों के बेचने के नाम पर रुपए की ठगी करता है

.

पीलीबंगा थानाधिकारी भूपसिंह सहारण ने बताया कि 27 सितम्बर 2016 को भंवरलाल पुत्र रामप्रताप निवासी चक 12 एसपीडी ने मामला दर्ज करवाया था कि मेहरबान और शाहनवाज निवासी हापुड़ उत्तर प्रदेश ने गांव जाखड़ावाली के गुवाड में देवीलाल पुत्र पुरखाराम शर्मा का पशु बाड़ा (नोहरा) किराए पर लेकर भैंसों को कारोबार शुरू किया था। शुरुआत में भैंसों के बेचने और पैसों का लेन-देन सही चलता रहा, लेकिन 22 सितम्बर 2016 को उसने और गोमदराम ने 5-5 भैंस जिनकी कुल कीमत 6 लाख थी, मेहरबान और शाहनवाज को बेचने के लिए दी। ट्रक यूनियन रावतसर के माध्यम से भैंस ले गए, लेकिन उसके बाद पैसे नहीं दिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपी मेहरबान और शाहनवाज की सूचना देने पर 15 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की।

कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने पकड़ा
थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाने के कम्प्यूटर ऑपरेटर कॉन्स्टेबल अरविंद कुमार ने अपनी सूझबुझ और कम्प्यूटर कार्य के लिए आईसीजेएस पोर्टल के माध्यम से मेहरबान उर्फ इकराम पुत्र मोहम्मद हनीफ कुरैसी निवासी नानपुर पुलिस थाना गढ़-मुक्तेश्वर जिला हापुड़ उत्तर प्रदेश हाल किराएदार खाड़ोली कॉलोनी बाम्बा पार नजदीक मकसूद होटल पुलिस थाना कंकरखेड़ा जिला मेरठ (उत्तरप्रदेश) की तलाश शुरू की। काफी बारिकी से मेहरबान को ट्रेस कर गिरफ्तार किया और जांच के बाद न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागृह में न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया।

राजस्थान सहित कई राज्यों में वारदात
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी मेहरबान एक शातिर अपराधी हैं और यूपी, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान में वारदातों को अंजाम दे चुका है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सुमन, कॉन्स्टेबल अरविंद, रमेश शामिल थे। कॉन्स्टेबल अरविंद की गिरफ्तारी में विशेष भूमिका रही।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button