भैंस खरीदने के बहाने घर में घुसकर मासूम से दुष्कर्म: दो महीने बाद पेट में दर्द होने पीड़िता ने परिजनों को बताई आपबीती – Rajgarh (Sadulpur) Headlines Today News
चूरू जिले के सिद्धमुख थाना क्षेत्र के गांव में भैंसों के एक व्यापारी ने घर में घुसकर एक नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म कर वर्षों पुराने रिश्तों को तार-तार कर दिया। बालिका अस्पताल में उपचारधीन है। इस संबंध में दर्ज मामले अनुसार बालिका दसवीं कक्षा की छ
.
लगभग तीन महीने पहले ढाणी में एक यूपी निवासी व्यक्ति भैंस खरीदने के लिए दिन में आया। तब बालिका घर में अकेली थी तो व्यक्ति ने बालिका को बहला फुसलाकर प कर मकान में ले जाकर दुष्कर्म किया फिर दूसरी बार दो माह पहले बालिका से दुष्कर्म किया।
दर्ज मामले में बालिका कहना है कि उस व्यक्ति का का नाम नहीं जानती है ना ही उसका चेहरा देखा है, क्योंकि उसने अपना चेहरा तोलिये से ढक रखा था। घटना के दो महीने बाद तबीयत खराब होने तथा पेट दर्द के कारण बालिका को अस्पताल ले जाने पर घटना की जानकारी परिजनों को लगी। पीड़ित बालिका ने आप बीती घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। रविवार देर शाम पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।