भैंसड़ा कलां गांव में पहुंचे जिला कलक्टर: गर्मी में खेती की तकनीकों और बागवानी की गतिविधियों को समझा, मुंडेर पर रखे मटके से पिया पानी – Nagaur Headlines Today News

गर्मी के मौसम में राज्य सरकार के निर्देशानुसार सभी प्रमुख अधिकारी गांवों में जाकर जनसुनवाई कर रहे हैं। गांवों में कहीं खेती-बाड़ी तो कहीं लघु-कुटीर उद्याेग की तकनीकों को बारीकी से समझ रहे हैं। जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने ग्रामीणों के बीच पहुंचकर
.
जिला कलक्टर ने संवाद के दौरान किसानों तक पहुंचने वाली सरकारी आर्थिक सहायता और खरीफ बुवाई से संबंधित जानकारी ज्यादा से ज्यादा किसानों तक पहुंचाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने ग्राम बडायली में मनेरगा कार्यों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलक्टर ने मनरेगा कार्मिकों के लिए छाया, पानी की व्यवस्थाओं को देखा। इस अवसर पर रियांबड़ी उपखंड अधिकारी सुरेश कुमार, कृषि विस्तार संयुक्त निदेशक हरीश मेहरा, सहायक निदेशक रामप्रकाश बेड़ा, विकास अधिकारी सुनीता परिहार, सहायक कृषि अधिकारी हरेंद्र, बडायली सरपंच अभय सिंह राठौड़ समेत किसान भी मौजूद रहे।