भुसावर में टंकी पर चढे पिता-पुत्र,VIDEO: दबंगों पर खेत से रास्ते निकालने का आरोप, कहा-जान से मारने की धमकी दे रहे हैं – Bhusawar Headlines Today News

खेत से रास्ता निकालने के विवाद को लेकर पिता पुत्र आकाशीय टंकी पर चढ गए। मामला भरतपुर जिले के भुसावर थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर कलां का है। मामले की सूचना मिलने पर भुसावर थानाधिकारी सुनील गुप्ता जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे।
.
थानाधिकारी शुक्रवार शाम 6 बजे बजे सूचना मिली कि शहर से 18 किलोमीटर दूर सलेमपुर कलां में दो लोग टंकी पर चढ़ गए हैं। जिस पर मौके पर पहुंचकर दोनो से समझाइश की कोशिश की, लेकिन दोनों नीचे उतरने के लिए राजी नहीं हुए। इसके बाद एनडीआरएफ की टीम बुलाकर जाल लगवाया गया है। टंकी पर चढ़े साहब सिंह और सतवीर रिश्ते में पिता पुत्र हैं।

घटना की सूचना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
परिवार के सदस्य संजय सिंह ने बताया कि उनके खेत में होकर गांव के ही दबंग लोगो की ओर से जबरन रास्ता निकाला जा रहा है। जबकि सरकारी रिकॉर्ड में कोई रास्ता नही है। इसको लेकर पूर्व में भी दबंगो ने झगड़ा किया. जिसकी एफआईआर भुसावर थाने सहित जिला पुलिस प्रशासन को दी गई।
संजय सिंह ने बताया-पीड़ित किसान अपने खेत की बुबाई करने गया तो दबंग लोगों ने खेत को नहीं बोने दिया और एक राय होकर मारपीट करने को उतारू हो गए। जहां से भागकर उसने जान बचाई। न्याय पाने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और मुख्यमंत्री जन सुनवाई केंद्र भरतपुर सहित एसपी भरतपुर को पत्र दे चुके हैं। मगर न्याय नहीं मिल रहा है। दबंग व्यक्तियों की ओर से लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है।