भीषण गर्मी में श्रद्धालुओं के लिए रेड कार्पेट बिछाया: कल्याण महाकुंभ पर निकाली पदयात्रा, जगह-जगह हुआ स्वागत सत्कार – Chittorgarh Headlines Today News

मेवाड़ के प्रसिद्ध श्री शेषावतार कल्लाजी वेदपीठ के 19वें कल्याण महाकुंभ के अवसर पर पदयात्रा निकाली गई। इस दौरान भीषण गर्मी को देखते हुए श्रद्धालुओं के लिए रेड कार्पेट बिछाया गया।
मेवाड़ के प्रसिद्ध श्री शेषावतार कल्लाजी वेदपीठ के 19वें कल्याण महाकुंभ के अवसर पर पदयात्रा रविवार को निकाली गई। श्रद्धालुओं की आस्था भीषण गर्मी में भी कम नहीं हुई। इस दौरान 8 साल से लेकर 60 साल के श्रद्धालु जयकारा लगाते हुए कल्याण नगरी निम्बाहेड़ा स्थ
.
केसरिया वेशभूषा में हुए शामिल
निंबाहेड़ा से चित्तौड़गढ़ तक श्री शेषावतार कल्लाजी वेदपीठ के महाकुंभ के अवसर पर पदयात्रा निकाली गई। भक्तों ने ठाकुरजी के रथ की पूजा अर्चना की। प्रताप पार्क से शुरू हुई शोभायात्रा में एक ओर जहां वेद विद्यालय के बटुक पारम्परिक केसरिया वेशभूषा में शामिल हुए। वही वीर-वीरांगनाएं और कृष्णा शक्ति दल की माता-बहनें केसरिया बाना पहने हुए शामिल हुईं। जबकि शक्ति दल की बालिकाएं सैनिक वेश में शोभायात्रा के साथ चल रही थी। बैंड और डीजे साउंड के साथ ढोल की थाप पर श्रद्धालु ठाकुरजी का गगनभेदी जयकारा लगाते हुए चल रहे थे।

शोभायात्रा में वेद विद्यालय के बटुक पारम्परिक केसरिया वेशभूषा में शामिल हुए, वही वीर-वीरांगनाएं और कृष्णा शक्ति दल की माता-बहने केसरिया बाना पहने हुए शामिल हुईं।
कल्याण रथ की श्रद्धालुओं ने की पूजा
वेदपीठ की परम्परानुसार पदयात्रियों और श्रद्धालुओं ने दुर्ग में वीर-वीरांगनाओं को भाव पूर्ण पुष्पाजंलि अर्पित की। इस दौरान दुर्ग की चरण पूजा वेदपीठ के आचार्यों, बटुकों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ करवाई गई। कल्लाजी और जयमल जी की छतरी पर वेदपीठ की ओर से पूजा अर्चना की गई। दोनों लोकदेवताओं की ओर से श्रद्धालुओं द्वारा कल्याण रथ की पूजा की गई। वहीं, भीषण गर्मी को देखते हुए श्रद्धालुओं के लिए रास्ते में रेड कार्पेट बिछाया गया। पानी की व्यवस्था भी की गई। कल्याण महापदयात्रा में शामिल बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रताप पार्क में स्थित अश्वारूढ़ महाराणा प्रताप की प्रतिमा की वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना भी की।