भीषण गर्मी में नगर परिषद का सामाजिक सरोकार: जगह जगह ठंडे पानी और छांव की व्यवस्था की, भामाशाह भी कर रहे मदद – Jhunjhunu Headlines Today News

भीषण गर्मी में नगर परिषद का सामाजिक सरोकार

इन दिनों गर्मी कहर बरपा रही है। जान हलक में आ गई है। गर्मी के इस भीषण दौर में राहगीर और पशु -पक्षी प्यासे ना रहे इसके लिए झुंझुनूं नगर परिषद की ओर तमाम प्रयास किए जा रहे है। झुंझुनूं नगर परिषद की ओर से शहर में जगह जगह ठंडे पानी की व्यवस्था कर सामाजिक

.

झुंझुनूं शहर में डेढ दर्जन से अधिक जगहों पर नगर परिषद और भामाशाहों की मदद से ठंडे पानी के कैन रखवाए गए है। ताकि तेज गर्मी में शहर में राहगीरों को ठंडे पानी के लिए कहीं भटकना ना पड़े। इसके अलावा आधा दर्जन से अधिक भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में टेंट लगाकर छांव की व्यवस्था की गई है। आयुक्त अनिता खीचड़ ने बताया कि नगर परिषद ने पशु और पक्षियों की ख्याल रखते हुए एक दर्जन जगहों पर पशुओं के लिए छोटी कुंडियां (खेळ) रखवाई है तथा दो दर्जन से अधिक जगहों पर परिंडे लगाकर पक्षियों के लिए चुग्गा- पानी की व्यवस्था की गई है। इन परिंडों और कुंडियों में फायर ब्रिगेड की गाड़ी से नियमित साफ पानी डलवाया जा रहा है।

उन्होंने अन्य भामाशाहों से भी अपील की है कि वे अपने दुकान, मकान या फिर बाजारों में ठंडे पानी के कैन अधिक से अधिक रखवाए और टेंट लगाकर छांव की व्यवस्था करें। ताकि आमजन को राहत मिल सके।

इन जगहों पर की ठंडे पानी की व्यवस्था

आयुक्त अनिता खीचड़ ने बताया कि नगर परिषद के द्वारा पंचदेव मंदिर के पास स्थित नए प्राइवेट बस स्टैंड, गुढा मोड़ चौराहा, कार्यालय नगरपरिषद् झुंझुनूं के बाहर, कोतवाली के सामने, पोस्ट ऑफिस के विपरित मुख्य रोड नंबर एक पर बालाजी सूट कलेक्शन के पास ठंडे पानी के कैन और मटकों की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा महारानी ज्वैलर्स की ओर से रेपिस्टक रेस्टोरेंट के पास, गोयनका आइस फैक्ट्री की ओर से बोम्बे कॉम्पलेक्स के पास, लॉयंस क्लब द्वारा पुराना बस स्टैंड, हांडी शाह बड़ के पास, चूरू रोड लायंस भवन, पंसारी अस्पताल बगड़ रोड पर, अग्रवाल समाज समिति द्वारा अग्रसेन भवन तथा भामाशाह नरेश ढंढारिया द्वारा शार्दुल छात्रावास के पास राहगीरों के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था की गई है।

पशुओं के लिए भी व्यवस्था

आयुक्त ने बताया कि शहर में पशु पक्षियों के लिए भी पानी की व्यवस्था की गई है। जिसके तहत बीबाणी मुक्ति धाम के पास, शाहों वाले कुएं के पास, पाटोदिया ट्रांसपोर्ट के पास, पीपली चौक, राणी सती मंदिर, श्री अन्नपूर्णा रसोई, जांगिड़ मंगल भवन बगड़ रोड, स्वर्ण जयंती स्टेडियम, पंडित दीनदयाल नगर, रामनगर, अणगासर रोड, गोयनका कुआं चूरू रोड, पीरूसिंह स्कूल के पीछे, कमरुद्दीन शाह दरगाह रोड, कृषि उपज मंडी और पशु अस्पताल के पास छोटी कुंडियां (खेळ) रखवाई गई है। जिन्हें नियमित रूप से साफ करवाकर पानी डलवाया जा रहा है। इसके अलावा फायर ब्रिगेड की गाड़ी से श्री गोपाल गौशाला में भी गायों को समय-समय पर पानी से नहलाया जा रहा है। ताकि गायों का गर्मी से बचाव हो सके। वहीं रेहड़ियों के साथ बांधे जाने वाले पशुओं को लेकर भी टीमें लगाई गई है। जो रेहड़ी मालिकों को समझाइश कर रही है कि गर्मी के मौसम में ज्यादा देर तक पशुओं को रेहड़ी के साथ ना बांधे रखें। उन्हें समय-समय पर छांव में बांधकर पानी और चारे की व्यवस्था करते रहे। ताकि पशुओं का जीवन भी बचाया जा सके।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button