भीषण गर्मी में टंकी पर चढ़े लोगों की सुनवाई नहीं:दूसरे दिन भी नीचे नहीं उतरे, अवैध निर्माण को लेकर पुलिस-प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप
दौसा जिले के कैलाई गांव में रविवार सुबह पानी टंकी पर चढ़े रेटा गांव के चार लोग दूसरे दिन भी नीचे नहीं उतरे। भीषण गर्मी में 43 डिग्री तापमान के बीच टंकी पर एक ही परिवार के ये लोग भूखे-प्यासे बैठे हुए हैं, लेकिन सिकराय उपखण्ड प्रशासन इनकी सुनवाई नहीं कर रहा। मामले को लेकर लोगों ने प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं। दरअसल रेटा खारवाल ढाणी निवासी प्रभात सिंह, नाहर सिंह, संतरा देवी व हसीना बाई जमीनी विवाद में अपनी मांगों को लेकर सुबह करीब 7 बजे पानी टंकी पर चढ़कर विरोध जताते हुए कहा कि सरपंच पति ने पुलिस व राजस्व प्रशासन की मिलीभगत से जमीन को हड़प ली। वर्षों पुराने रास्ते को बंद कर चारदिवारी लगाकर बंद कर दिया गया तथा जब इसका विरोध करते हैं तो पुलिस जबरन एक तरफा कार्रवाई करते हुए थाने में बंद कर देती है। मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने समझाइश कर उन्हें नीचे उतारने का प्रयास किया, लेकिन पीड़ित पक्ष के लोगों ने कहा कि जब तक कार्रवाई नहीं होगी तब तक वो नीचे नही उतरेंगे। ऐसे में सिविल डिफेंस ने टंकी के नीचे सुरक्षा को लेकर जाल लगाया है। मौके पर पुलिस जाप्ता तैनात किया हुआ है। पहले भी 2 बार चढ़ चुके पानी टंकी पर रेटा स्थित पानी टंकी पर अपनी मांगों को लेकर पीड़ित पक्ष पूर्व में भी 9 फरवरी 2023 व 8 फरवरी 2014 को भी चढ़कर विरोध जता चुका है। पीड़ित पक्ष के छुट्टनलाल ने बताया कि सरपंच पति को प्रशासन का संरक्षण मिला हुआ है, जिसके कारण अपनी मनमानी पर उतरकर नियम विरुद्ध कार्य कर रहा है। सिकराय तहसीलदार, एसडीएम, जिला कलेक्टर, एसपी को भी ज्ञापन देकर न्याय की मांग कर चुके है लेकिन कोई सुनवाई नही कर रहे हैं। कोर्ट स्टे के बावजूद पुलिस-प्रशासन पर जबरन अवैध निर्माण का आरोप लगाया। इनपुट- राजेश शर्मा, दुब्बी
Source link