भीलवाड़ा में हुई बारिश, तापमान में आई गिरावट: गर्मी और उमस से मिली राहत, सड़कों पर भरा पानी – Bhilwara Headlines Today News

बरसात के बाद रामद्वारा मार्ग पर भरे पानी से निकलते वाहन।
भीलवाड़ा में शुक्रवार को दोपहर बाद बरसात हुई। सुबह से उमस और गर्मी से परेशान शहर वासियों ने बरसात के बाद राहत की सांस ली। वहीं मौसम भी सुहावना हो गया। शहर में क़रीब आधे घंटे तक बरसात हुई, जिससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई।
.

भीलवाड़ा में बारिश के दौरान सड़कों पर पानी।
तेज बारिश के चलते शहर के कई निचले स्थानों पर जल भराव भी हुआ। जिससे राहगीरों और निचले इलाकों में रहने वाले कॉलोनी वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर के रामद्वारा मार्ग, रोडवेज बस स्टैंड और अग्रवाल उत्सव भवन वाली सड़क पर जलभराव हुआ, जिससे राहगीरों को आवाजाही में परेशानी हुई। बारिश होने के बाद तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई।

शाम तक बरसात का दौर चलता रहा।
इससे पूर्व गुरुवार को हुई मामूली बरसात के बाद देर रात ठंडी हवा के चलने और बिजली चमकने का दौर चला। शुक्रवार की सुबह तापमान 39 डिग्री था, जो बारिश होने के बाद 34 डिग्री पर आ गया। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में बादलों की आवाजाही जारी रहेगी और कल भी बारिश का असर देखने को मिलेगा। तापमान में गिरावट रहने से लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना है।