भालू के हमले में किसान घायल: अजमेर के JLN अस्पताल में भर्ती; बेटे ने कहा-रात को दिखाई दे रहे दो-तीन भालू – Ajmer Headlines Today News

हरिपुर से बगड़ी कलालिया मार्ग के कालब जंगल में पिछले दिनों भी देखे गए थे भालू।

ब्यावर जिले के गांव सेंदड़ा में खेत पर गए एक किसान पर भालू ने हमला कर घायल कर दिया। चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण व परिजन पहुंचे। घायल को उपचार के लिए अजमेर के जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है। बेटे का आरोप ह

.

सेंदड़ा निवासी अरविन्द ने बताया कि उसके पिता देवेन्द्रसिंह रविवार को सुबह करीब छह बजे खेत पर गए। इस दौरान उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग पहुंचे। वे भी वहां पहुंच गए। देखा तो पिता नीचे पडे़ थे और हाथ से खून बह रहा था। इस पर उनको अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसे उन्हें अजमेर रेफर कर दिया। जब पिता से बात की तो पता चला कि भालू ने उन पर हमला कर दिया। बड़ी मुश्किल से वे बचे। अरविन्द ने बताया कि गांव में दो-चार दिनों से दो तीन भालू का मूवमेंट जारी है। इसकी सूचना वन विभाग को भी दी गई, लेकिन अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई।

घायल किसान का जेएलएन अस्पताल में चल रहा उपचार

घायल किसान का जेएलएन अस्पताल में चल रहा उपचार

दो दिन पहले देखे गए तीन भालू

हरिपुर निवासी प्रवीण कुमार ने ग्राम हरिपुर से बगड़ी कलालिया मार्ग के कालब जंगल में मार्ग से गुजरते तीन भालू देखे। इसका वीडियो भी बनाया। इस दौरान चालक ने वाहन रोक दिया। इसके बाद रीछ जंगल की ओर निकल गए। सेंदड़ा क्षेत्र के वन्यजीव एक्सपर्ट सुरेंद्र सिंह के अनुसार, हरिपुर, बगड़ी-कलालिया, सेंदड़ा, कुणेजा क्षेत्र में भालू विचरण करते हैं। इन क्षेत्रों के रिहायशी इलाकों में भालू का विचरण दर्ज किया जाता है। इन क्षेत्रों में कई बार रीछ ग्रामीणों पर हमले भी कर चुका है। इसलिए रात के वक्त इन क्षेत्रों से गुजरते वक्त सचेत रहना चाहिए।

पढें ये खबर भी…

हाथ में पहने धागे हटाए, कुर्ते की लम्बी स्लीव काटी:असिस्टेंट प्रोफेसर, लाइब्रेरियन और पीटीआई एग्जाम का आज आखिरी दिन

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से 16 मई से आयोजित की जा रही असिस्टेंट प्रोफेसर, लाइब्रेरियन और पीटीआई परीक्षा-2023 का आज आखिरी दिन है। कैंडिडेट्स को एक घंटे पहले चेंकिंग के बाद एन्ट्री दी गई। यहां पहुंचे कैंडिडेट्स की ओर से हाथ में पहने धागे हटाए गए और कुर्ते की लम्बी स्लीव को भी कैंची से काटे गए। अजमेर में 221 एवं जयपुर में 418 कुल 639 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button