भारत फीफा वर्ल्ड कप 2026 क्वालिफायर्स से बाहर: कतर ने 2-1 से हराया; गोल को लेकर हुआ विवाद

14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
भारत और कतर के बीच दोहा में हुए मुकाबले में हुआ विवाद। - Dainik Bhaskar

भारत और कतर के बीच दोहा में हुए मुकाबले में हुआ विवाद।

FIFA वर्ल्ड कप 2026 में भारत के पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो गई हैं। कतर से मिली 2-1 से हार के बाद भारतीय टीम वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स से बाहर हो गई है।

अगला FIFA वर्ल्ड कप 11 जून, 2026 से अमेरिका, मेक्सिको और कनाडा में होना है। वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफायर्स खेले जा रहे हैं। मंगलवार को दोहा के जसीम बिन अहमद स्टेडियम में भारत और कतर के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम शुरुआत से ही आगे चल रही थी। हालांकि, खराब रेफरिंग के कारण कतर को पहली बढ़त मिली और टीम ने 2-1 से मैच जीत लिया। इसी के साथ भारत वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स के तीसरे राउंड में पहुंचने से चूक गया।

भारतीय टीम को पहले हाफ में मिली बढ़त
भारतीय टीम ने पहले ही हाफ में गोल कर कतर से 1-0 से बढ़त बना ली। खेल के 37वें मिनट में लालियानजुआला चांग्ते को ब्रेंडन ने गोल बॉक्स के किनारे से पास दिया। चांग्ते ने स्लाइड कर गोल किया और भारत को 1-0 से बढ़त दिलाई।

भारत के लालियानजुआला चांग्ते ने किया पहला गोल।

भारत के लालियानजुआला चांग्ते ने किया पहला गोल।

खराब रेफरिंग के कारण कतर ने किया स्कोर बराबर
मुकाबले के दूसरे हाफ में 75वें मिनट पर कतर के यूसुफ अयमन ने हेड शॉट खेला। भारत के विकेटकीपर गुरप्रीत ने हेडर रोकना चाहा और बॉल गेम लाइन के बाहर चली गई। हालांकि, रेफरी की ओर से कोई विसिल नहीं बजाई गई। इसके बाद कतर के अल हसन ने गेंद को अंदर लिया और अयमन ने गोल कर दिया। इस पर भारतीय खिलाड़ियों ने बॉल के गेम लाइन से बाहर जाने के बाद गोल करने पर विरोध किया। रीप्ले में देखने के बाद रेफरी ने कतर के हक में फैसला सुनाया और कतर का स्कोर 1-1 से बराबर हो गया।

अहमद अल रावी ने गोल कर टीम को 2-1 से आगे कर दिया
मैच के 85वें मिनट में अहमद अल-रावी ने कतर के लिए दूसरा गोल कर टीम को 2-1 से जील दिलाई। उन्होंने भारत के गोल बॉक्स के किनारे से शानदार किक किया जिसको गोलकीपर गुरप्रीत रोक नहीं सके। दूसरे हाफ में भारतीय टीम कोई गोल नहीं कर सकी। वहीं, दूसरे क्वालिफायर में कुवैत ने अफगानिस्तान को 1-0 से हराकर तीसरे राउंड में जगह बनाई।

खबरें और भी हैं…

Source link Headlines Today Headlines Today News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button