भारत का वो गांव, जहां हर घर के बाहर लिखी है खास चीज, निकलने से पहले जरूर पढ़ते हैं लोग

Headlines Today News,

भारत का इतिहास काफी स्वर्णिम रहा है. कहा जाता है कि भारत कई देवी-देवताओं का निवास स्थान रहा है. द्वारका में श्रीकृष्ण तो अयोध्या में भगवान राम रहा करते थे. भारत के लोगों की धर्म में काफी आस्था है. इस वजह से आपको ऐसे कई घर नजर आ जायेंगे जहां की दीवारों पर देवी-देवताओं की तस्वीर लगी है. लेकिन आज हम आपको एक यूनिक गांव के बारे में बताने जा रहे हैं.

ये गांव मध्यप्रदेश के झाबुआ में स्थित है. इस गांव के हर घर की दीवार पर आपको रामायण की चौपाई लिखी दिख जाएगी. इसके अलावा ऐसे दोहे जो लोगों का ज्ञान बढ़ाते हैं, वो भी जगह-जगह लिखी मिल जाएगी. हर घर की दीवार पर कुछ ना कुछ लिखा है और लोग इन पक्तियों को आते-जाते पढ़ते भी हैं. इस गांव की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इस अनूठे प्रयोग की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं.

है इतनी आबादी
हम बात कर रहे हैं झाबुआ के आदिवासी अंचल के मेघनगर विकासखंड के बड़ा घोसलिया गांव की. इस गांव में लबाना समाज के लोग रहते हैं. गांव में कुल 54 परिवार रहते हैं. इन परिवारों के सदस्यों की संख्या लगभग साढ़े तीन सौ है. इस गांव में हर घर की दीवार पर रामायण की चौपाई लिखी हुई है. साथ ही ज्ञानवर्धक दोहे भी लिखे गए हैं. इन्हें लिखने की खास वजह है.

ये रही वजह
दीवारों पर लिखी गई चौपाइयों के पीछे खास वजह है. दरअसल, गांव वालों का मानना है कि इंसान को अपने धर्म से जुड़ाव महसूस होना चाहिए. ऐसे में जब भी बच्चे और युवा घर से बाहर निकलेंगे तो उनकी नजर इन चौपाइयों पर पड़ेगी. इससे उनका धर्म से जुड़ाव बढ़ेगा. इस वजह से हर घर की दीवार पर इन्हें लिखवाया गया है. ग्रामीणों की इस पहल की सभी काफी तारीफ कर रहे हैं.

Tags: Ajab Gajab, Ayodhya Ram Temple, Jhabua news, Khabre jara hatke, Weird news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button