भाजपा में बिना मंत्रियों के कल से जनसुनवाई: सोम से शुक्र रोज 2 घंटे पदाधिकारी सुनेंगे जनता की समस्याएं – Jaipur Headlines Today News
वसुंधरा राजे सरकार के दूसरे कार्यकाल में शुरू हुआ जनसुनवाई का कार्यक्रम गुरुवार से एक बार फिर प्रदेश बीजेपी कार्यालय में शुरू होगा। हालांकि इस बार यह जनसुनवाई मंत्रियों के बिना ही शुरू होने जा रही है। गुरुवार से प्रदेश बीजेपी कार्यालय में पार्टी पदाध
.
प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद ही प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा था कि जल्द ही सरकार के मंत्री बीजेपी कार्यालय में जनसुनवाई करेंगे। अब केवल पार्टी पदाधिकारी स्तर पर ही जनसुनवाई शुरू होने से कई तरह के सवाल उठने लगे हैं। हालांकि इसे लेकर महामंत्री जितेन्द्र गोठवाल का कहना है कि सत्ता व संगठन में तालमेल की कोई कमी नहीं है। लोकसभा चुनाव सम्पन्न हुए हैं। ऐसे में मंत्री अभी अपने क्षेत्रो में हैं। हम जल्द ही मंत्रियों वाला रोस्टर भी लागू कर देंगे।
जयपुर स्थित भाजपा कार्यालय में होगी जनसुनवाई।
प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र गोठवाल करेंगे जनसुनवाई
बीजेपी में कल से शुरू होने वाली जनसुनवाई में पहले दिन प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र गोठवाल मौजूद रहेंगे। वे बीजेपी कार्यालय आने वाले कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों की समस्याओं को सुनेंगे। वहीं संबंधित विभाग और सरकार के स्तर पर उन समस्याओं को हल कराने का प्रयास करेंगे। उनके साथ अन्य पार्टी पदाधिकारी भी उनके सहयोग के लिए मौजूद रहेंगे।
प्रदेश बीजेपी में श्रवण बगड़ी, जितेन्द्र गोठवाल और दामोदर अग्रवाल तीन महामंत्री हैं। दामोदर अग्रवाल इन लोकसभा चुनावों में भीलवाड़ा से सांसद निर्वाचित हुए हैं। वहीं श्रवण बगड़ी के पास अन्य दायित्व हैं। ऐसे में प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र गोठवाल को जनसुनवाई की जिम्मेदारी दी गई हैं।
क्या मंत्री स्तर पर संगठन को नहीं मिल रहा समय
बिना मंत्री के जनसुनवाई कार्यक्रम घोषित होने पर अब राजनीतिक हल्कों में इसकी चर्चाएं शुरू हो गई हैं। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनावों में खऱाब परफोर्मेंस के बाद केन्द्रीय नेतृत्व ने प्रदेश नेतृत्व को जनता से सीधे जुड़कर उनकी समस्याओं को हल करने के निर्देश दिए हैं। इस कारण आनन-फानन में पार्टी ने जनसुनवाई कार्यक्रम घोषित कर दिया, लेकिन मंत्रियों ने अपने तय शेडूल्य के चलते संगठन को समय नहीं दिया। ऐसे में संगठन ने अपने स्तर पर ही जनसुनवाई करने का निर्णय लिया है। इसे लेकर पार्टी पदाधिकारियों का कहना है कि अभी मंत्रियों को सीएम ने ही अपने क्षेत्र में जाकर जनसुनवाई करने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में अधिकतर मंत्री जयपुर में नहीं हैं, लेकिन अगले सप्ताह तक मंत्री जनसुनवाई में शामिल होंगे।
वसुंधरा राजे सरकार के समय प्रदेश बीजेपी कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम शुरू हुआ था। तब प्रतिदिन दो मंत्री जनसुनवाई करते थे।
पहले रोज दो मंत्री करते थे जनसुनवाई
तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के दूसरे कार्यकाल में यह जनसुनवाई कार्यक्रम शुरू हुआ था। उस समय सोमवार से शुक्रवार तक प्रतिदिन दो अलग-अलग मंत्री बीजेपी कार्यालय में जनसुनवाई करते थे। वहीं एक पार्टी पदाधिकारी उनके साथ मौजूद रहता था।
इससे जो व्यक्ति समस्या लेकर पहुंचते थे उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो पाता था। कई बार मंत्री मौके से ही अधिकारियों को फोन करके समस्या को हल के निर्देश दे दिया करते थे लेकिन अब जब जनसुनवाई में मंत्री ही मौजूद नहीं रहेंगे तो लोगों की रूचि भी इसमें कम ही देखने को मिलेगी।