भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने सुने आमजन के अभाव-अभियोग: डॉ. ज्योति मिर्धा बोलीं, डबल इंजन सरकार से नागौर का भरपूर विकास होगा – Nagaur Headlines Today News
जनसुनवाई करते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ ज्योति मिर्धा।
भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. ज्योति मिर्धा ने नागौर स्थित आवास पर जनसुनवाई की। जिलेभर से आए ग्रामीणों ने डॉ. मिर्धा को लिखित व मौखिक समस्याएं बताईं। सबसे ज्यादा प्रकरण असामान्य बिजली कटौती और पानी की समस्याओं से संबंधित थे। ग्रामीणों ने
.
डॉ. ज्योति मिर्धा ने आमजन की समस्याओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को फोन कर त्वरित निस्तारण करने की बात कही। इस मौक़े पर पूर्व विधायक रिछपाल मिर्धा, पूर्व विधायक मोहनराम चौधरी, भाजपा नेता रेवंतराम डांगा, करणीसिंह लाडनूं, जगदीश बिड़ियासर, नागौर नगर परिषद सभापति मीतू बोथरा, मूंडवा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष घनश्याम सदावत, ओमप्रकाश सैन सहित जिले भर के जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्त्ता और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे। इसके बाद डाॅ. ज्योति मिर्धा ने खरनाल पहुंचकर लोक देवता वीर तेजाजी महाराज के मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इस बीच उन्होंने चिमरानी व बलायां सहित अनेक गांवों में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। डाॅ. मिर्धा ने विश्वास दिलाते हुए कहा कि किसी प्रकार से निराश होने की जरूरत नहीं हैं। वे क्षेत्र के लोगों की आवाज़ बनकर काम करेंगी।