भांजी अलिजेह अग्निहोत्री को अपने पर किताब नहीं लिखने देंगे Salman Khan, बोले- कितना जानती है मेरे बारे में…

Headlines Today News,

Salman Khan and Alizeh Agnihotri: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान कभी सुर्खियों का हिस्सा ना रहें, ऐसा होना थोड़ा मुश्किल ही है. कभी पर्सनल तो कभी प्रोफेशनल के लिए लाइमलाइट में रहने वाले सलमान खान (Salman Khan) इस बार एक इवेंट की वजह से चर्चाओं में शुमार हो गए हैं. सलमान खान हाल ही में दुबई में अपनी भांजी अलिजेह अग्निहोत्री के साथ एक इवेंट में शामिल हुए थे. जहां अलिजेह (Alizeh Agnihotri) के मामू सलमान खान पर किताब लिखने की बात छिड़ गई, जिसपर भाईजान ने तुरंत रिएक्ट करते हुए कहा कि वह अपने पर किताब लिखने नहीं देंगे. 

भांजी अलिजेह को अपने पर किताब नहीं लिखने देंगे सलमान!

दरअसल, अलिजेह अग्निहोत्री (Alizeh Agnihotri Movies) के एक्टिंग इंडस्ट्री में डेब्यू को सेलिब्रेट करने के लिए एक इवेंट रखा गया था. जहां अलिजेह के साथ सलमान खान (Salman Khan Movies) भी शामिल हुए थे. इवेंट में अलिजेह अग्निहोत्री से सवाल किया गया कि अगर उन्हें अपने मामू पर किताब लिखनी हो तो वह कौन-सा टाइटल चुनेंगी? अलिजेह सवाल का जवाब दे ही पातीं कि सलमान खान ने बीच में मजाक में कहा- ‘मैं उसे कभी मेरे बारे में किताब लिखने नहीं दूंगा.’ सलमान खान का मजाकिया अंदाज देख मौजूदा सभी लोग जोर से हंसने लग जाते हैं.   

सफेद शर्ट में रणवीर संग वोट डालने पहुंचीं मॉम-टू-बी Deepika Padukone, लाख छिपाने के बाद भी दिख गया बेबी बंप  

वह मेरे बारे में जानती ही कितना है- सलमान खान

सलमान खान (Salman Khan News) साथ ही इवेंट में कहते हैं- ‘वह मेरे बारे में जानती ही कितना है.’ और फिर सलमान खुद भी हंसने लगते हैं. बता दें, सलमान खान की भांजी अलिजेह अग्निहोत्री ने अपने मामू के प्रोडक्शन SKF की फिल्म फर्रे से  बॉलीवुड में कदम रखा था. यह फिल्म साल 2023 नवंबर में सिनेमाघरों में आई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो भाईजान आखिरी बार टाइगर 3 में नजर आए थे. वहीं सलमान अब जल्द ही सिकंदर में नजर आएंगे. 

Yami Gautam के घर गूंजी किलकारियां, अक्षय तृतीया के दिन बेटे को दिया जन्म

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button