भरतपुर में सड़क हादसे में बाइक-सवार दो युवकों की मौत: जेब में मिले 10 अरब और 50 लाख के चेक, पुलिस जुटी जांच में – Bharatpur Headlines Today News
भरतपुर के सेवर थाना इलाके में एक अज्ञात वाहन ने एक बुलेट को टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों युवकों के शव को आरबीएम अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है।
.
पुलिस ने युवकों की जेब की तलाशी ली तो उनके पास दो चेक मिले। एक चेक में 10 अरब रकम भरी हुई थी और दूसरे चेक में 50 लाख की रकम भरी हुई थी। पुलिस ने दोनों मृतकों की शिनाख्त कर उनके परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।
इंजमाम उल हक़ का आधार कार्ड।
पुलिस ने बताया कि घटना नगला बरताई गांव के पास हुई। स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि दो बाइक सवार युवकों को अज्ञात वाहन टक्कर मार गया है। दोनों युवक घायल हालत में सड़क पर पड़े हुए हैं। इसके बाद पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस से दोनों घायलों को आरबीएम अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया।
अक्षय शर्मा का आधार कार्ड।
पुलिस ने जब दोनों युवकों की तलाशी ली तो उनके पास आधार कार्ड मिला, जिससे उनकी शिनाख्त की गई। पहले मृतक का नाम अक्षय शर्मा (27) निवासी झुंझुनू था। उसके शव की तलाशी के दौरान उसकी जेब से दो कोटक बैंक के चेक मिले। इनमें से एक चेक में 10 अरब की रकम भरी थी और दूसरे में 50 लाख की रकम भरी थी। दूसरे शव की शिनाख्त इंजमाम उल हक सिद्दीकी (26) निवासी बहादुर सेमरा चंदौली उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों शवों की शिनाख्त के बाद उनके परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। परिजनों के आने के बाद ही शवों के पोस्टमॉर्टम किए जायेंगे।