भदेसर CHC में बिलों में हो रहा हेर-फेर: LDC और स्टोर कीपर पर आरोप, शिकायत पर तीन सदस्यों की टीम जांच में जुटी – Chittorgarh Headlines Today News

भदेसर CHC में वित्तीय अनियमितताओं और बिलों के हेर-फेर करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में हॉस्पिटल के चिकित्साधारी डॉक्टर आशीष काठेड़ ने बाबू ओमप्रकाश दमामी और स्टोर कीपर विजय दमामी के खिलाफ शिकायत की। शिकायत पर सीएमएचओ के आदेश पर तीन सदस्यों की
.
तीन सदस्यों की टीम पहुंची भदेसर
भदेसर हॉस्पिटल एक बार फिर चर्चा में है। चिकित्साधारी डॉक्टर आशीष काठेड़ ने बताया कि हॉस्पिटल में बाबू ओमप्रकाश दमामी और स्टोर कीपर विजय दमामी लगातार बिलों में मिली भगत कर रहे है। इससे सीएचसी को नुकसान हो रहा है। गलत भुगतान को लेकर इसकी एक शिकायत सीएमएचओ ऑफिस में भिजवाई गई है। सीएमएचओ ताराचंद गुप्ता द्वारा तीन सदस्यों की एक टीम आज शुक्रवार को भेजी गई। चिकित्सा टीम ने भदेसर हॉस्पिटल पहुंच मामले की जांच की। इस टीम में चित्तौड़गढ़ से शिव प्रकाश मीणा, श्याम सुंदर शर्मा और मांगीलाल खटीक शामिल है।
स्टोर कीपर को सोमवार को बुलाया
टीम के लेखाकार शिव प्रकाश मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि चित्तौड़गढ़ कार्यालय के आदेश से टीम भदेसर पहुंची। भुगतान किए गए सभी बिलों की बारीकी से जांच की जा रही है। लेकिन हॉस्पिटल के स्टोर कीपर के अवकाश पर होने के कारण जांच पूरी तरह से नहीं हो पाई। इसके लिए संबंधित स्टोर कीपर को सूचना दे दी गई है और सोमवार को उनके द्वारा संबंधित जानकारी प्रस्तुत करने के बाद जांच पूरी हो पाएगी। वहीं, ताराचंद गुप्ता ने बताया कि भदेसर चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आशीष काठेड के प्रार्थना पत्र पर टीम भेजी गई थी। टीम जब जांच पूरी कर लेंगे और जांच रिपोर्ट पेश करेंगे, उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।