ब्रेन की गंभीर बीमारी से पीड़ित दीपक को मिलेगा जीवनदान: सोशल मीडिया पर क्राउड फंडिंग से जुटाए 9.63 लाख, इलाज के लिए विदेश से मंगवाई जाएगी मशीन – Dausa Headlines Today News
ब्रेन संबंधित गंभीर बीमारी से पीड़ित बच्चे के इलाज के लिए सोशल मीडिया पर क्राउड फंडिंग के जरिए मदद जुटाई गई है।
इन दिनों सोशल मीडिया के दुरूपयोग के चर्चाए हर किसी की जुबां पर सुनने को मिल जाती हैं, लेकिन क्राउड फंडिंग के जरिए जरूरतमंदों की मदद का यह बड़ा प्लेटफार्म बन गया है। दरअसल दौसा जिले खैरपुर निवासी पिंटू मीणा के बेटा दीपक ब्रेन संबंधी गंभीर बीमारी से पीड़
.
ऐसी स्थिति में उसने सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाई। इस पर मानवता के नाते गनीपुर निवासी समाजसेवी धर्म सिंह मीना ने अपने माता-पिता की स्मृति में संचालित मिश्री देवी-लल्लूराम मीना सेवा संस्थान के पदाधिकारियों व अन्य सोशल मीडिया सहयोगियों ने बीमार दीपक के इलाज के लिए क्राउड फंडिंग के जरिए 9 लाख 63 हजार 10 रुपए की राशि एकत्रित कर परिजनों को सुपुर्द की है। जिसे एम्स दिल्ली में जमा करवायी जाएगी। जिससे विदेश से VNS मशीन मंगवाकर दीपक का आपरेशन किया जाएगा और मशीन को दीपक के ब्रेन में इंप्लांट की जाएगी। जिससे उसकी बीमारी दूर हो सकेगी और अपना सामान्य जीवन जी सकेगा।