ब्रेकअप का सलमान खान पर नहीं पड़ता था असर, टूट गई थीं संगीता बिजलानी और सोमी अली; एक्टर का खुलासा

Headlines Today News,

Pardeep Rawat on Salman Khan​: एक्टर प्रदीप रावत ने सलमान खान के साथ ‘टाइगर जिंदा है’, ‘बागी: ए रिबेल फॉर लव’ जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. प्रदीप रावत एक सीनियर एक्टर हैं, जिन्होंने सलमान खान ही नहीं, बल्कि शाहरुख और आमिर के साथ भी खूब काम किया है. हाल ही में प्रदीप रावत ने बॉलीवुड सुपरस्टार्स के साथ अपनी रिलेशनशिप को लेकर बात की. उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में सलमान खान के पुराने रिलेशनशिप और ब्रेकअप को लेकर भी चौंकाने वाले खुलासे किए.

कभी सलमान खान (Salman Khan) के क्लोज सर्किल का हिस्सा रहे प्रदीप रावत (Pradeep Rawat) ने हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन के साथ इंटरव्यू में कई राज खोले. उन्होंने बताया कि कैसे सलमान खान से ब्रेकअप के बाद सोमी अली (Somy Ali) और संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani) के दिल टूट गए थे. प्रदीप रावत ने यह भी बताया कि क्यों उन्होंने धीरे-धीरे खुद को सलमान खान के क्लोज सर्किल से दूर कर लिया था.

‘द फैमिली मैन 3’ और ‘फर्जी 2’ क्रॉसओवर को लेकर मनोज बाजपेयी ने दिया अपडेट; बोले- बहुत मजा आने वाला है…

सोमी-संगीता से ब्रेकअप का सलमान खान पर नहीं हुआ ज्यादा असर
प्रदीप रावत ने कहा , ”सलमान खान पर ब्रेकअप का ज्यादा असर नहीं हुआ था. ब्रेकअप से सोमी अली पर बहुत ज्यादा असर हुआ था. सलमान इतने गुडलुकिंग हैं कि उनके पास ऑप्शन्स की कमी नहीं है. वे मेरे दोस्त थे और हम एक साथ बैठते थे, एक साथ खाना खाते थे… वे दोनों ही मुझे कहानी का अपना पक्ष बताते थे.”

संगीता बिजलानी पर क्या पड़ा था ब्रेकअप का असर
जब उनसे सलमान से ब्रेकअप के बाद संगीता बिजलानी के रिएक्शन ने बारे में पूछा गया तो प्रदीप रावत ने कहा, ”जाहिर है संगीता बिजलानी पर ज्यादा असर हुआ था. सलमान जैसे इंसान को कौन खोना चाहेगा?” क्या सलमान दिल तोड़ने वाले थे? इसके जवाब में प्रदीप रावत ने कहा, ‘कभी-कभी चीजें अनजाने में हो जाती हैं और कुछ गलतफहमियां हो जाती हैं. सलमान बहुत साफ दिल वाले इंसान हैं; वह किसी को चोट नहीं पहुंचा सकते.”

लंदन में खुद कपड़े और बर्तन धोते हैं अक्षय कुमार के बेटे आरव, एक्टर बोले- 15 की उम्र में छोड़ा था घर..

क्यों सलमान खान के सर्किल से बाहर आए प्रदीप रावत
सलमान खान के क्लोज सर्किल से खुद को दूर करने के पीछे का कारण बताते हुए प्रदीप रावत ने कहा, ”मैं सालों तक सलमान से नहीं मिला, क्योंकि मुझे लगा कि अगर मैं लंबे समय तक उनके साथ रहा तो उनके बॉडीगार्ड शेरा के लिए जगह नहीं बचेगी. मैं उनका बॉडीगार्ड बनूंगा. मैंने सोचा कि अगर मैं इस आराम में रहा तो कुछ भी हासिल नहीं कर पाऊंगा. इसलिए, मैं धीरे-धीरे सलमान के सर्किल से बाहर आ गया.”

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button