ब्यावर में पिंजरे में कैद हुआ लेपर्ड: वन विभाग ने अपने कब्जे में लिया, ग्रामीणों ने राहत की सांस ली – Ajmer Headlines Today News
ब्यावर जिले के मसूदा विधानसभा की ग्राम पंचायत नाडी में एक लेपर्ड पिंजरे में कैद हो गया। लेपर्ड के कैद होने की सूचना पर ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। वन विभाग की टीम ने लेपर्ड को अपने कब्जे में लिया है। बता दे कि विगत कुछ
.
जानकारी के अनुसार मसूदा की ग्राम पंचायत नाडी के ग्राम गोवलिया में लेपर्ड का लगातार मूवमेंट सामने आ रहा था। जिसके कारण ग्रामीणों में भय का माहौल था। ग्रामीणों की शिकायत पर वन विभाग के द्वारा क्षेत्र में पिंजरा लगाया गया था। सोमवार सुबह पिंजरे में लेपर्ड कैद हो गया।
लेपर्ड की सूचना पर ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। वन विभाग की टीम सूचना पर मौके पर पहुंचे लेपर्ड को अपने कब्जे में लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली थी।
बुधवार को भी 2 वर्षीय मादा पैंथर कैद हुई थी
मसूदा नाके की ग्राम पंचायत नाडी के ग्राम गोलिया के समीप स्थित एक माइंस पर पिछले बुधवार को भी दो वर्षीय मादा लेपर्ड कैद हो गई। लेपर्ड को लालच देने के लिए पिंजरे में श्वान रखा गया था जिसकी आवाज सुन लेपर्ड पिंजरे में कैद हो गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कैद हुए दो वर्षीय मादा लेपर्ड को अपने कब्जे में लिया था बाद में टॉडगढ़-रावली वन जीव अभ्यारण में सुरक्षित छोड़ दिया गया था।