बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुपर मॉडल्स ने सजाई फैशन की दुनिया: जयपुर कॉट्योर शो-2024 में पेश हुए नायाब कलेक्शन, एक्ट्रेस श्रेया सरन ने अपनी उपस्थिति से बटोरी सुर्खियां – Jaipur Headlines Today News
फैशन उत्सव जयपुर कॉट्योर शो-2024 सीजन-12 का आयोजन जयपुर में किया गया।
जब कपड़ों पर हैरिटेज, मॉडर्न और टीवी-बॉलीवुड कलाकारों की सोच का रंग चढ़ा तो फैशन की एक अलग बानगी गुलाबी नगरी में देखने को मिली। डिजाइनर्स के क्रिएशन देखकर फैशन लवर्स रोमांचित थे। मौका था, फैशन उत्सव जयपुर कॉट्योर शो-2024 सीजन-12 के पहले दिन का, जिसमें
.
इस मौके पर 9 सिक्वेंस हुए, जिसमें कई वर्ल्ड क्लास बेहतरीन कलेक्शन को जयपुर-दिल्ली की मॉडल्स के साथ टीवी-बॉलीवुड अदाकाराओं ने रैंप पर उतारा।
इस मौके पर 9 सिक्वेंस हुए, जिसमें कई वर्ल्ड क्लास बेहतरीन कलेक्शन को जयपुर-दिल्ली की मॉडल्स के साथ टीवी-बॉलीवुड अदाकाराओं ने रैंप पर उतारा। पहले दिन क्राफ्ट काउंसिल बाय आर्टिजंस एंड वेवर्ड से दीपक संकित का कलेक्शन शोकेस किया गया। उन्होंने कलेक्शन में प्राचीन चीजों से नायाब क्रिएशन किया और रामायण काल की याद दिलाई। उनके लिए शो स्टॉपर एक्ट्रेस हेलेन शास्त्री रहीं।
इसमें एलीट मिस राजस्थान की मॉडल्स ने रैम्पवॉक किया।
वहीं लेबल हीनास से हीना बेलानी ने कपड़ों में जूलरी का इस्तेमाल करते हुए ब्राइड व ग्रूम के लिए तैयार की गई हायर रेंज शोकेस की। उनके लिए शो स्टॉपर एक्ट्रेस रुतवी तिवारी रही। अन्य सिक्वेंस में बनड़ी से डिजाइनर शुभ व हीना माथुर ने राजस्थान की झलक कलेक्शन में उतारी, जो हर उम्र के लोगों को पसंद आई। उनके लिए एक्ट्रेस दलजीत कौर ने वॉक करते हुए शो स्टॉपर रहीं। वहीं फ्यूशिया ब्राइडल कॉट्योर से आकांक्षा भल्ला ने फ्यूजन कलेक्शन शोकेस किया और युवाओं को आकर्षित करने में कामयाब रहीं। उनके लिए एक्ट्रेस श्रेया सरन शो स्टॉपर बनीं।
नड़ी से डिजाइनर शुभ व हीना माथुर ने राजस्थान की झलक कलेक्शन में उतारी, जो हर उम्र के लोगों को पसंद आई।
पहले दिन साक्षी गुप्ता ने डेली सोप से रिलेटेड कलेक्शन पेश किया और उनके लिए आस्था खंडेलवाल ने रैंप वॉक करते हुए शो स्टॉपर का किरदार निभाया। दशरथ सिंह सोढा के लिए मॉडल स्वाति जांगिड़ ने रैंप वॉक करते हुए शो स्टॉपर की भूमिका निभाई। आगमन से दशमेश और सिधार्थ की शो स्टॉपर तनु चौधरी रही।
राजस्थानी अंदाज ने रैम्प पर खासी चर्चा बटोरी।
मॉडल्स ने अपने अदांज ए बयां से दर्शकों से खूब तालियां बटोरी।
रैम्प पर फेस्टिव कलेक्शन भी किया गया।