बॉयफ्रेंड को समझती थी डॉक्टर, एक दिन खुल गया सच, रेस्टोरेंट में खाने घुसी लड़की, तो इस हाल में दिखा प्रेमी

Headlines Today News,

आजकल ऑनलाइन डेटिंग का जमाना है. लोग सोशल मीडिया पर मिलते हैं, बातचीत शुरू होती है और डेट करना शुरू कर देते हैं. जब वो एक दूसरे को अपने लायक समझते हैं, तब फिर मिलते हैं. इस वजह से लोग ऑनलाइन एक दूसरे से कई तरह के सच को छुपाते भी हैं. पर जब उस सच से पर्दा उठता है, तो कपल के होश उड़ जाते हैं. एक लड़की (Girl find boyfriend reality) के साथ भी हाल ही में ऐसा ही हुआ, जिसे लगता था कि उसका प्रेमी एक डॉक्टर है. पर जब एक दिन प्रेमी के इस झूठ से पर्दा उठा, तो उसके होश उड़ गए.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट के ग्रुप r/relationships पर हाल ही में एक 24 साल की लड़की ने अपने 32 साल के बॉयफ्रेंड के बारे में ऐसी बात बताई, कि आप भी सुनकर हैरान रह जाएंगे. लड़की ने कहा कि वो 3 महीने पहले लड़के से एक डेटिंग एप पर मिली थी. उसने कहा कि वो एक डॉक्टर है और उसने अपनी स्नातक की पढ़ाई आईवी लीग स्कूलों में से एक में की है. ये अमेरिका के चुनिंदा स्कूलों की कैटेगरी है.

girlfriend find boyfriend reality

लड़की ने सोशल मीडिया पर लोगों से राय मांगी. (फोटो: Reddit)

रेस्टोरेंट में दिख गया बॉयफ्रेंड
@Inside-Camp4009 नाम की यूजर ने आगे लिखा कि शख्स काफी रोमांटिक था पर उसके ऊपर ज्यादा रुपये नहीं खर्च करता था. पोस्ट लिखने से एक रात पहले वो टैको बेल रेस्टोरेंट में कुछ खाने गई थी. अचानक उसे उसका बॉयफ्रेंड वहां दिख गया. वो वहां ग्राहक बनकर नहीं, बल्कि वेटर बनकर लोगों को खाना सर्व कर रहा था. वो काउंटर के दूसरी ओर मौजूद था. उन दोनों ने एक दूसरे को देखा, पर लड़की ने उस वक्त बॉयफ्रेंड से कुछ नहीं कहा. उसने खाना ऑर्डर किया, और फिर अपने घर चली गई. उसने जो देखा, उसके ऊपर उसे विश्वास ही नहीं हो रहा था. लड़की ने अगले दिन आदमी को कॉल किया, मगर उसने कॉल नहीं उठाया.

लड़की ने लोगों से मांगी सलाह
लड़की ने आगे लोगों की राय मांगी. उनसे पूछा कि क्या उसे अपने बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप कर लेना चाहिए, क्योंकि उसने झूठ बोला. या फिर उसे माफ कर देना चाहिए. अधिकतर लोगों ने लड़की को यही सलाह दी कि उसे तुरंत उस लड़के से ब्रेकअप कर लेना चाहिए क्योंकि उसने अपनी नौकरी के लिए सिर्फ इस वजह से झूठ बोला होगा, जिससे वो उनके करीब आ सके.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button