बैरिकेड्स पर चढ़े छात्र ,पुलिसकर्मियों से उलझे: छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग पर उदयपुर में प्रदर्शन किया, छात्र नेताओं ने सीएम के नाम दिया ज्ञापन – Udaipur Headlines Today News

उदयपुर में कलेक्टरी के बाहर प्रदर्शन करते छात्र नेता बैरिकेड्स पर चढ़ गए।

राज्य के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर आज अलग-अलग कॉलेजों के छात्र नेताओं ने कलेक्टरी पर प्रदर्शन किया। इस दौरान कुछ छात्रा कलेक्टरी के गेट पर लगाए बैरिकेड्स पर चढ गए।

.

सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कॉलेजों, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगि​की विश्वविद्यालय के कॉलेजों के छात्र और मीरा गल्र्स कॉलेज की छात्राओं की मांग है कि राज्य में छात्रसंघ चुनाव कराए जाए। सुखाड़िया विवि के मुख्य गेट से ये छात्र नेता रवाना हुए जो विवि मार्ग, विवेकानंद चौराहा, अशोक नगर, शास्त्री सर्कल होते हुए कलेक्टरी पहुंचे। इन छात्र नेताओं ने कलेक्टरी के बाहर नारेबाजी की।

उदयपुर में छात्र नेताओं के प्रदर्शन के दौरान कलेक्टरी के बाहर लगाई पुलिस

उदयपुर में छात्र नेताओं के प्रदर्शन के दौरान कलेक्टरी के बाहर लगाई पुलिस

छात्रों में आक्रोश बढ़ते देख पुलिस ने भी सुरक्षा बढ़ा दी और कलेक्टरी के गेट के बाहर लगे बैरिकेड्स पर भी पुलिस को सर्तक कर दिया। इस बीच कुछ छात्र बैरिकेड्स पर चढ़ गए और पुलिसकर्मियों से उलझ गए। पुलिस ने समझाइश की लेकिन छात्र नारेबाजी के बीच उलझते हुए बोले कि हमारी मांग को पूरी कर सरकार चुनाव कराए।

बाद में एक प्रतिनिधिमंडल ने ​जिला प्रशासन के जरिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जिसमें जल्द राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग की।

छात्र नेता रौनक राज सिंह शक्तावत ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव कराए जाए यही हमारी मांग है, विरोध प्रदर्शन करना लोकतांत्रित प्रक्रिया है और उसी के तहत आज हमने हमारी मांग रखी है। इस दौरान छात्र नेता अविनाश कुमावत, उपनिषेद प्रजापत, प्रवीण टांक आदि मौजूद थे।

उदयपुर में कलेक्टरी के बाहर बैरिकेड्स पर चढ़ते छात्र नेता।

उदयपुर में कलेक्टरी के बाहर बैरिकेड्स पर चढ़ते छात्र नेता।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button