बैग से लाखों के जेवरात चोरी: शादी में शामिल होने के लिए आई थी, लौटते समय पता चला – Ajmer Headlines Today News
क्रिश्चयनगंज थाने में मामला दर्ज
अजमेर में अपने भाई की बेटी की शादी में आई महिला के जेवरात चोरी होने का मामला सामने आया है। नागौर निवासी पीड़िता ने जेवरात खोलकर पर्स में रखे थे लेकिन जब शादी से लौट रही थी तो देखा कि जेवरात नहीं थे। पीड़िता ने क्रिश्चयनगंज थाने में मामला दर्ज कराया है।
.
पादु खुर्द-मेडता सिटी नागौर निवासी शान्ति देवी पत्नी नेमीचंद महाजन ने क्रिश्चयनगंज थाने में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका भाई जो मित्र नगर राती डांग अजमेर में रहते हैं। उनकी लड़की की शादी में 23 मई को थी, उसके लिए 10 मई को आई। 29 मई को गणेश जी की प्रसादी थी। उसमें शाम तक जेवरात पहने। इसके बाद जेवरात खोलकर पर्स में रखे। पर्स को आलमारी में रखे बैग में रख दिए।
इस समय घर पर भाई, भाभी, उनका लडका और काम वाली बाई ही थी। इसके बाद 30 मई को वह शाम को कार में बैठकर गांव निकल गए। रास्ते में बैग को देखा तो पाया कि उसमें गहने नहीं थे और बैग में कट लगा हुआ था। गहनों में चूडियां, सोने की 4 नग 50 ग्राम , सोने के पाटले 2 नग 50 ग्राम, अंगूठी 1 नग 6 ग्राम, कान की जोड़ी 2 नग 10 ग्राम, कान की कनौतीया 2 नग 5 ग्राम, लोंग 2 ग्राम चोरी हो गया। क्रिश्चयनगंज थाना पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पढें ये खबर भी…
भालू के हमले में किसान घायल:अजमेर के JLN अस्पताल में भर्ती; बेटे ने कहा-रात को दिखाई दे रहे दो-तीन भालू
ब्यावर जिले के गांव सेंदड़ा में खेत पर गए एक किसान पर भालू ने हमला कर घायल कर दिया। चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण व परिजन पहुंचे। घायल को उपचार के लिए अजमेर के जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है। बेटे का आरोप है कि क्षेत्र में दो तीन भालू दिखाई दे रहे है। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक