बेंगलुरु रेव पार्टी में शामिल थी एक एक्ट्रेस, मामले में 5 लोग हुए गिरफ्तार – India TV Hindi

Headlines Today News,

तमिल एक्ट्रेस हेमा- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
तमिल एक्ट्रेस हेमा

बेंगलुरु हाईप्रोफाइल रेव पार्टी में छापेमारी के बाद पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ पुलिस ने यह भी खुलासा किया है कि इस पार्टी में एक एक्ट्रेस भी शामिल थी। जानकारी दे दें कि बीते दिन सेंट्रल क्राइम बांच ने बेंगलुरु के एक फार्महाउस में हो रही रेव पार्टी में छापेमारी की थी और वहां से ‘एक्स्टसी’ गोलियां, कोकीन और अन्य नशीले पदार्थ बरामद की थी।

5 लोग हुए गिरफ्तार

पुलिस ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि बेंगलुरु शहर के बाहरी हिस्से में हुई रेव पार्टी के मामले में पुलिस ने 2 आयोजकों सहित 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, सिटी पुलिस कमिश्नर बी.दयानंद ने कहा कि इस पार्टी में एक तेलुगु एक्ट्रेस भी शामिल हैं, जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

वहीं, तेलुगु फिल्मों और सीरियल में काम करने वाली एक स्माल टाइम एक्टर हेमा ने रविवार दोपहर को एक वीडियो जारी कर ये दावा किया था कि उनके इस रेव पार्टी में शामिल होने की खबर जो मीडिया के दिखाई जा रही है वो फेक है और वे बेंगलुरू में नहीं बल्कि हैदराबाद में ही मौजूद हैं। हालांकि बाद में पुलिस सूत्रों से उनकी एक फोटो मिली जिसमें उनके कपड़े और वीडियो में पहने हुए कपड़े समान थे। पुलिस कमिश्नर ने आज कहा कि इस पार्टी में एक फिल्म एक्ट्रेस भी शामिल हैं।

छापेमारी में क्या-क्या मिला था?

जानकारी दे दें कि पुलिस ने छापेमारी के बाद बताया था कि 18 मई को शाम 5 बजे से लेकर 19 मई की सुबह 6 बजे तक पार्टी का आयोजन किया गया था। ये पार्टी हैदराबाद के निवासी वसु ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित की थी। पुलिस ने बताया था कि छापेमारी में फार्महाउस से 17 एमडीएमए गोलियां और कोकीन सहित अन्य मादक पदार्थ बरामद हुए। इस रेव पार्टी में आंध्र प्रदेश और बेंगलुरु के 100 से ज्यादा लोग मौजूद थे, जिनमें 25 से अधिक लड़कियां भी थीं।वहीं, कार्यक्रम स्थल पर खड़ी एक कार में आंध्र प्रदेश के एक विधायक का पास भी मिला है। इसके अलावा, वहां पर 15 से अधिक लग्जरी कारें भी खड़ी थीं। जानकारी के मुताबिक, इस पार्टी में महज एक दिन में 50 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:

‘प्रायश्चित के लिए 3 दिन तक रखूंगा उपवास’, भगवान जगन्नाथ से जुड़ी टिप्पणी पर संबित पात्रा ने मांगी माफी

दिल्ली वालों को अभी और सताएगी गर्मी, 5 दिन के लिए लू का रेड अलर्ट, जानें अन्य राज्यों का हाल

 

Latest India News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button