बिलाडा में बदमाशों की गुंडागर्दी: ट्रैक्टर के आगे बोलर केम्पर लगाकर मांगे शराब के रुपए, नहीं देने पर हथियार दिखाकर धमकाया – Jodhpur Headlines Today News

पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जोधपुर ग्रामीण के बिलाड़ा थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर चालक से शराब के रुपए नहीं देने पर मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि बदमाशों ने ट्रैक्टर चालक से 5 हजार रुपए देने की मांग की। नहीं देने पर हथियार दिखाकर धमकाया और मारपीट की। अब पीड़ित की ओर से
.
थाने में दी रिपोर्ट में जगदीश सीरवी (41) निवासी चोयल ने बताया कि 31 मई को रात 9 बजे के करीब अपने ट्रैक्टर में पेट्रोल पंप से डीजल डलवा कर अजमेर बिलाड़ा रोड पर रवाना हो रहा था। उसके साथ दो और लोग भी थे। इसी दौरान एक सफेद रंग की बोलेरो में शेखर खटीक आया और बोलेरो को उसके ट्रैक्टर के सामने लाकर रास्ता रोक दिया। कैंपर में महीराम बिश्नोई निवासी रावर भी बैठा हुआ था। दोनों ने कैंपर से नीचे उतरकर उसके साथ गाली गलौज करते हुए हफ्ता वसूली की रकम देने की मांग की और शराब पीने के लिए 5 हजार रुपए मांगे। उसके मना करने पर महीराम ने पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की नीयत से पिस्तौल उसके ऊपर तान दी और उसे पैसे देने के लिए डराया धमकाया। इतना ही नहीं उसके साथ मारपीट भी की। इस दौरान हो हल्ला सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुंचे तो हमलावर मौके से भाग गए।