बिजली कटौती से परेशान लोगों ने किया प्रदर्शन: असनावर कस्बे में बार-बार बिजली जाने से फूटा गुस्सा, कहा- रातों को नींद हराम हुई – jhalawar Headlines Today News
असनावर कस्बे में अघोषित बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने बुधवार को प्रदर्शन कर विरोध जताया।
जिले के असनावर कस्बे में अघोषित बिजली कटौती के चलते ग्रामीणों में भारी गुस्सा है। बार-बार कटौती से परेशान ग्रामीण महिला-पुरुष बुधवार को जयपुर विद्युत वितरण निगम और एसडीएम कार्यालय पहुंचे और बिजली कटौती को लेकर नाराजगी जताते हुए ज्ञापन सौंपा।
.
सरपंच प्रतिनिधि मनीष पाटीदार की अगुवाई में सभी ग्राम वासियों ने संबंधित कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया- असनावर कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों उमसभरी गर्मी में रात्रि के समय हो रही बिजली कटौती ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। बिना बिजली के रातों को नींद हराम हो रही है। गर्मी में छोटे बच्चे, महिलाएं, बुजुर्गों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर भी क्षेत्रवासी बिजली की समस्या को लेकर भारी विरोध प्रकट कर रहे हैं।
असनावर कस्बे सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में एक सप्ताह से हो रही अघोषित कटौती से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। रात को घंटे तक होने वाली बिजली कटौती से आमजन त्रस्त है। मंगलवार रात्रि को 10:30 बजे से सवेरे 11:30 तक बिजली का कोई ठिकाना नहीं रहा। अघोषित बिजली कटौती से पेयजल आपूर्ति भी प्रभावित हो रही है। सभी ग्राम वासियों का कहना है कि यदि समय रहते बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ तो परेशान लोग कभी भी सड़कों पर उतर सकते हैं।
असनावर कस्बे और ग्रामीण क्षेत्र में कटौती का कोई समय निर्धारित नहीं है। बिजली कब आएगी इसका जवाब ना बिजली विभाग के अधिकारियों के पास है और ना ही अन्य किसी के पास जनप्रतिनिधि भी आम जनता को उनके हालात पर छोड़ कर चुप्पी साधे बैठे हैं। दिन के समय हो रही कटौती से बिजली से जुड़े व्यवसाय प्रभावित हो रहे हैं, जबकि नलों में पानी कब आएगा कितनी देर से आएगा किसी को कुछ पता नहीं। जलापूर्ति बाधित होने पर पीएचडी वालों का भी जवाब होता है लाइट नहीं थी तो पानी कैसे आएगा। इधर, बिजली विभाग के कर्मचारी फोन या तो उठाते नहीं या उनके पास भी सीधा सा जवाब लोड सेटिंग चल रहा है।