बिजयनगर थाना प्रभारी व हैड कॉन्स्टेबल लाइन हाजिर: छह दिन से लापता युवक का शव कुएं में मिला था, ग्रामीण कर रहे थे विरोध – Ajmer Headlines Today News

बहादुरपुरा गांव से पांच दिन पहले लापता हुए युक्क का शव जयसिंहपुरा गांव के एक कुएं में मिलने के मामले में ग्रामीणों के विरोध के बाद रविवार को बिजयनगर थाना प्रभारी करणसिंह खंगारोत व हैड कॉन्स्टेबल विजेन्द्रिसंह को लाइन हाजिर कर दिया है। आईजी के निर्देश
.

आईजी के निर्देश पर एसपी ने की कार्रवाई।
बता दें कि बहादुरपुरा निवासी दिलखुश गुर्जर (20) छह दिन पहले अचानक घर से लापता हो गया था। परिजनों व ग्रामीणों का आरोप था कि युवक की हत्या की गई है। इस मामले में शनिवार को सुबह पुनः ग्रामीणों ने बिजयनगर तहसील दफ्तर में प्रदर्शन करते हुए तहसीलदार शिल्पा चौधरी को ज्ञापन सौंपकर सुराग नहीं लगने पर रोष भी जाहिर किया।

बिजयनगर थाना प्रभारी करण सिंह।
ज्ञापन सौंपने के करीब चार घंटे बाद पुलिस को सूचना मिली कि जयसिंहपुरा क्षेत्र के एक कुएं में एक लाश तैर रही है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां परिजनों को मौके पर बुलवाकर कुएं के समीप रखे जूते से पहचान करवाई तो उन्होंने शव की पहचान दिलखुश गुर्जर के रूप में की। उधर मसूदा डीएसपी सज्जन सिंह भी मौके पर पहुंचे, जहां मृतक के शव को बाहर निकालने के प्रयास में जुटे। इससे पहले की मृतक का शव कुएं से बाहर निकालते ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष जाहिर किया।

वे पूरे घटनाक्रम का खुलासा करने, इसमे लिप्त आरोपियों व अन्य के खिलाफ कार्रवाई करने एवं उच्चाधिकारियों के मौके पर पहुंचने तक शव को कुएं से बाहर नहीं निकालने पर अड़ गए। डिप्टी सज्जन सिंह एवं तहसीलदार चौधरी से वार्ता के दौरान ग्रामीणों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गए ज्ञापन में आरोप था कि दिलखुश की हत्या कर कुएं में फेंकने से मौत हुई है। ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम उच्चस्तरीय मेडिकल बोर्ड से एवं प्रकरण की जांच बिजयनगर थाने के बजाय अन्य थाने से करवाने सहित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग भी की है। ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए बिजयनगर थाना प्रभारी करणसिंह व हैडकॉन्स्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया।
